धनतेरस 2021: 12 राशियों के 12 उपाय, धन की करेंगे झमाझम बरसात

Guru Pushya Nakshatra 2021

Dhanteras 2021: धनतेरस पर बुध ग्रह सुबह 9:43 बजे कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। बुध का संबंध बृहस्पति और चंद्रमा से है, इसलिए इसमें इन दोनों ग्रहों की विशेषताएं हैं। ग्रह गोचर के हिसाब से जानिए 12 राशियों के 12 उपाय। इन उपायों को करने आप धन समृद्धि के द्वार खोल सकते हो।
 

ALSO READ: धनतेरस 2021 पर खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त कौनसा है?

मेष ( Aries ) : इस दिन आप धुले हुए कपड़े पहनें। किसी से मुफ्त में कुछ न लें। क्रोध न करें।

 

वृषभ ( Taurus ) : मंदिर में चावल और दूध का दान करें और शाम को घी का दीपक जलाएं।

 

मिथुन ( Gemini ) : तामसिक भोजन और शराब से दूर रहें। 

 

कर्क ( Cancer ) : खाने से पहले गाय को खिलाएं और मसालेदार भोजन का त्याग कर दें।

 

सिंह ( Leo ) : चांदी के गिलास में पानी पिएं और किसी से मुफ्त में कुछ न लें।

 

कन्या ( Virgo ) : बुध ग्रह के मंत्र का जाप करें और वादों को निभाएं।

ALSO READ: धनतेरस कब है, पंचांग के अनुसार जानिए पूजा, खरीदारी के शुभ मुहूर्त और विधि

तुला ( Libra ) : भगवान विष्णु और श्री कृष्ण की पूजा करें। स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें।

 

वृश्चिक ( Scorpio ) : व्रत कर रहे हैं तो नमक का सेवन न करें साबूत मूंग बहते पानी में बहाएं।

Dhanteras 2021

धनु ( Sagittarius ) : पन्ना रत्न धारण करें, झूठ न बोलें और पीपल में जल चढ़ाएं।

 

मकर ( Capricorn ) : गाय को हरी घास खिलाएं और दांत एकदम साफ रखें। शनि का दान करें।

ALSO READ: धनतेरस पर खरीदते हैं ये 10 शुभ वस्तुएं, जानें क्यों

कुंभ ( Aquarius ) : गणेश मंदिर में दर्शन करें और कौवे या कुत्ते को रोटी खिलाएं।

 

मीन ( Pisces ) : बुध के बीज मंत्र का जाप करें, पीपल में जल चढ़ाएं और गुग्गल का धुआं करें।



from ज्योतिष https://ift.tt/3bm63u4
Previous
Next Post »