बुध, गुरु और सूर्य का गोचर : 12 राशियों में से किसके लिए खास है यह परिवर्तन

prakrit pralaya

Sun, Jupiter and Mercury Transit: इस माह 16 नवंबर को सूर्य ने वृश्चिक में और 20 नवंबर को बृहस्पति ने कुंभ में और 21 नवंबर को बुध ने वृश्चिक में प्रवेश किया है। इस गोचर के कारण सभी राशियां प्रभावित (Zodiac Sign Astrology) हो रही हैं परंतु खासकर 3 राशियों को इससे ज्यादा लाभ दिखाई दे रहा है। 
 

ALSO READ: गुरु राशि परिवर्तन, इन 5 राशि वालों के हो जाएंगे मजे

सूर्य ग्रह के गोचर के कारण : 1. वृषभ राशि (Taurus), 2. मिथुन राशि (Gemini), 3. सिंह राशि (Leo), 4. कन्या राशि (Virgo) और 5. मकर राशि (Capricorn) के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan 2021) अच्‍छा माना जा रहा है।

ALSO READ: 16 नवंबर से बदल गए हैं इन 5 राशियों के भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से मिलेगा सबकुछ

बुध ग्रह के गोचर के कारण : 1. सिंह (Leo), 2. वृषभ (Taurus), 3. कर्क (Cancer), 4. कन्या (Virgo), 5. मकर (Capricorn), 6.कुंभ (Aquarius) और 7. मीन (Pisces) के लिए बुध का यह राशि परिवर्तन ( Budh Rashi Parivartan 2021) अच्‍छा माना जा रहा है।

Budhaditya Yoga

गुरु ग्रह के गोचर के कारण : 1. मेष (Aries), 2. सिंह (Leo), 3. वृश्चिक (Scorpio), 4. धनु (Sagittarius) और 5. मकर (Capricorn) के लिए गुरु का यह राशि परिवर्तन ( Guru Rashi Parivartan 2021) अच्‍छा माना जा रहा है।

ALSO READ: 21 नवंबर को बुध ग्रह मिलेगा सूर्य से और बनाएगा बुधादित्य योग, 3 राशियों को होगा धन लाभ

तीनों के गोचर से ये राशियां रहेंगी मजे में : 1. वृषभ राशि (Taurus), 2. सिंह (Leo) और 5. मकर (Capricorn) के लिए यह समय सबसे ज्यादा खास रहेगा।

 

डिसक्लेमर : यह लेख ज्योतिष की मान्यता पर आधारित है। किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही इसे समझें, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि दैनिक गोचर अनुसार हर दिन राशियों में परिवर्तन होता रहता है।



from ज्योतिष https://ift.tt/3xenPJB
Previous
Next Post »