Bhai Dooj: 6 नवम्बर 2021 शनिवार को भाई दूज, बहन को दें राशि अनुसार उपहार तो बढ़ेगा विश्वास और प्यार


भाई दूज का उपहार राशि अनुसार 

 

भाई दूज के दिन यमराज जी अपनी बहन यमुना जी से मिलने आते हैं। इस दिन जो भाई-बहन यमुना जी में स्नान करते है, उनको यमराज जी यमलोक की यातना नहीं देते उन्हें विष्णु-लोक की प्राप्ति होती है।

 

आज के दिन अपनी बहन को उनकी राशि अनुसार भेंट दें, इससे आपसी रिश्तों में मिठास आएगी और दोनों के लिए यह शुभ होगा।  

 

* मेष- ऊन के वस्त्र दें व लाल साड़ी दें। 

 

* वृषभ- चांदी की वस्तु भेंट दें। 

 

* मिथुन- लहरियां साड़ी भेंट दें। 

 

* कर्क- वस्त्र के साथ पंचधातु की वस्तु भेंट दें। 

 

* सिंह- ताम्रपात्र व लाल कंगन दान दें। 

 

* कन्या- खिले हुए फूल का गुलदस्ता व हरी साड़ी भेंट दें। 

 

* तुला- सफेद ऊन व चावल की भेंट दें। 

 

* वृश्चिक- अष्टधातु की वस्तु व गुलाबी साड़ी का दान दें। 

 

* धनु- पीतल की वस्तु व पीले वस्त्र भेंट दें। 

 

* मकर- रसोई किचन संबंधी पात्र भेंट दें। 

 

* कुंभ- बिजली संबंधी वस्तु भेंट दें। 

 

* मीन- आसमानी रंग के वस्त्र भेंट दें।


भाई दूज की पूजा विधि, महत्व,तिलक का शुभ मुहूर्त और पौराणिक कथा

ALSO READ: भाई दूज कार्तिक शुक्ल पक्ष की यम द्वितीया : जानें इस दिन क्या करें, क्या न करें


ALSO READ: भाई दूज पर कौन से शुभ मुहूर्त पर भाई को लगाएं तिलक, जानें सरल विधि व कथा

 



from ज्योतिष https://ift.tt/3q7xujA
Previous
Next Post »