1. सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या : दिसंबर माह में 2 दिसंबर में मासिक शिवरात्रि रहने के बाद 4 दिसंबर 2021 को वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण होगा। इस दिन शनि अमावस्या रहेगी। 5 दिसंबर को योगी अरविंद दिवस रहने के बाद 6 दिसंबर को अंबेडकर पुण्यतिथि रहेगी और 7 दिसंबर को विनायक चतुर्थी के बाद 8 दिसंबर को विवाह पंचमी का खास त्योहार रहेगा। इस दिन श्रीराम विवाहोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन नाग दिवाली भी मनाई जाती है।
2. ओशो महोत्सव : 9 दिसंबर को नरसी मेहता जयंती के बाद 10 दिसंबर को नंदा सप्तमी रहेगी और इसके बाद 11 दिसंबर को मासिक दुर्गाष्टमी और ओशो महोत्सव रहेगा। फिर 13 दिसंबर से पंचक प्रारंभ हो जाएंगे।
3. गीता जयंती : 14 दिसंबर को गीता जयंती का महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा, जो पूरे माह चलेगा। इस दिन मोक्षदा एकादशी, मौना एकादशी भी रहेगी।
4. भगवान दत्तात्रेय जयंती : 15 दिसंबर को मत्स्य द्वादशी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्म उत्सव के बाद 16 दिसंबर को धनु संक्रांति होगी। इसी दिन 'विजय दिवस' भी मनाया जाएगा और खरमास प्रारंभ होगा। इसी दिन दादा धूनीवाले की पुण्यतिथि भी है। 18 दिसंबर को सबसे भगवान दत्तात्रेय जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
5. क्रिसमस डे : इस दिन ईसा मसीह का जन्मोत्सव रहेगा। इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है।
from ज्योतिष https://ift.tt/3DZOHj8
EmoticonEmoticon