Happy Chhath Puja 2021 : 8 नवंबर से आरंभ छठ व्रत, पर्व से जुड़ी मान्‍यताएं और सावधानियां पढ़ना न भूलें



आप सभी को Happy Chhath Puja.... छठ सूर्य की उपासना का पर्व है। बड़े पैमाने पर लोग इस पर्व को मनाते हैं। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत कार्तिक मास के शुक्लपक्ष चतुर्थी से होती है।  इस साल छठ का पर्व शुरू हो गया है। कोरोना अभी गया नहीं है अत: इस महापर्व के लिए कई कड़े नियम तय किए गए हैं। 

 

छठ व्रत से जुड़ी मान्‍यताएं/ Happy Chhath Puja 2021 

 

छठ के व्रत के साथ कई तरह की मान्‍यताएं भी जुड़ी हैं। जिनमें से एक है संतान प्राप्‍ति के लिए इस पर्व की उपयोगिता। मान्यता है कि जिन लोगों को संतान न हो रही हो उन्‍हें यह व्रत करने से संतान प्राप्‍त होती है। इसके अलावा संतानवान लोग भी अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करते हैं। 

    

छठ सूर्य की उपासना का पर्व है, इसलिए मान्‍यता यह भी है कि कुंडली में सूर्य की स्थिति ख़राब होने पर या राज्य पक्ष से समस्या होने पर इस व्रत को रखने से लाभ होता है। 

छठ रखने वाले भक्‍तों के अनुसार कुष्ठ रोग या पाचन तंत्र की समस्‍या से परेशान लोगों को भी यह व्रत रखने से लाभ मिलता है। 

 

जिन लोगों को संतान पक्ष से कोई कष्ट हो तो ये व्रत उनके लिए लाभदायक होता है। 

 

व्रत की विशेष सावधानियां

 

भले ही घर के सभी लोग छठ का व्रत न रख रहे हों, लेकिन अगर घर में किसी एक ने भी व्रत रखा है, तो पूरे परिवार को तामसिक भोजन से परहेज करने होते हैं। पूरे परिवार को सात्विकता और स्वच्छता का पालन करना होता है। 

 

छठ को अत्यंत सफाई और सात्विकता का व्रत माना जाता है। इसलिए इसमें सबसे बड़ी सावधानी यही मानी जाती है कि इस दौरान साफ-सफाई का खास ख्‍याल रखा जाना चाहिए। 



पूजा में गन्ना, नारियल, नींबू सहित ये 7 चीजें रखेंगे तब ही मिलेगा शुभ फल

छठ पूजा की 10 बातें, नहाय खाय से लेकर समापन तक क्या करें और कैसे करें

8 नवम्बर 2021 से, जानिए आज के दिन क्या किया जाता है, मुहूर्त सहित 10 प्रमुख बातें

ALSO READ: Chhath Puja : कौन हैं छठ मैया, क्यों करते हैं इनकी पूजा, पढ़ें व्रत कथा

ALSO READ: कब है छठ पूजा 2021 में, 5 खास बातों से जानिए कि क्या करते हैं इस दिन





from ज्योतिष https://ift.tt/3CWkeC8
Previous
Next Post »