हिंदू धर्म में भगवान बृहस्पति (Brihaspti Dev) सभी देवताओं के गुरु माने गए हैं। गुरुवार Guruvar के दिन गुरु यानी बृहस्पति, श्री विष्णु, भगवान सत्यनारायण के पूजन का विधान है। गुरुवार के दिन निम्न चीजें दान करने से जीवन में शुभता आती है। जानिए यहां इस दिन किन चीजों का दान करना उचित रहता है।
जानिए गुरुवार के 11 दान- Guruvar ke 11 Daan
1. किसी भी ब्राह्मण को गुरुवार के दिन पीले वस्त्र दान करने से आपके बिगड़े काम बनने लगते हैं तथा यह बहुत ही शुभ भी माना जाता है।
2. अगर विवाह योग्य जातकों की शादी में अड़चनें आ रही हैं तो गुरुवार को हल्दी का दान देने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
3. गुरुवार के दिन केले का दान करना लाभदायी माना जाता है। साथ ही भगवान सत्यनारायण की कथा अथवा पूजन के समय केले के पत्तों का इस्तेमाल करना तो अतिशुभ होता है।
4. अपने भाग्य को चमकाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन पीले रंगों के अन्न का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है।
5. जीवन में आ रही मुश्किलों से निजात पाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन श्री विष्णु जी के मंदिर (Vishnu Temple) में सुराही का दान करना चाहिए।
6. घर में धन-धान्य की कमी महसूस हो रही है तो चावल को केसर से रंग लें और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को उसका दान और दक्षिणा देने से भगवान श्री विष्णु प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगे, इससे आपके पास कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होगी।
7. व्यापार में ग्राहकों की कमी खल रही है तो घबराएं नहीं गुरुवार के दिन 1 पान का पत्ता लेकर उसमें हल्दी की 2 साबुत गांठे रखें और किसी भी श्री विष्णु के मंदिर में चढ़ा दें, जल्द ही लाभ मिलने लगेगा तथा आपकी समस्या दूर होगी।
8. अपार धन और ऐश्वर्य की चाह रखने वाले तथा धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए बृहस्पतिवार के दिन श्री विष्णु मंदिर जाकर केवड़ा और केसर का दान दें, इससे अपार धन की प्राप्ति होती है।
9. जिन पुरुषों को नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो या जिन कन्याओं का विवाह तय नहीं हो रहा हैं वो जातक गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति का पूजन करके उन्हें पीले फल या मिठाई अर्पित करें, उनकी समस्या का समाधान होगा।
10. पारिवारिक समस्याओं से परेशान व्यक्ति को गुरुवार के दिन विष्णु-लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें आम भेंट करने से आपकी समस्या दूर होकर परिवार में खुशियां लौट आएंगी।
11. रोजमर्रा के कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन चीनी (शकर) तथा दूध का दान करना उचित रहता है।
Vishnu jee Worship
ALSO READ: बिगड़े काम बनाए साईं मंत्र : गुरुवार को पढ़ें साईं बाबा के शुभ मंत्र
ALSO READ: गुरुवार के दिन ये 5 कार्य जरूर करना चाहिए, भाग्य खुल जाएगा
from ज्योतिष https://ift.tt/3el9FxD
EmoticonEmoticon