पौष मास कब से होगा आरंभ, जानिए शुभ तिथियां

paush month 2021

इस बार सोमवार, 20 दिसंबर 2021 से पौष मास (paush month 2021) शुरू हो रहा है और 17 जनवरी 2022, सोमवार पर इस माह की समाप्ति होगी। पौष कृष्ण एकम से यह माह शुरू होकर पौष शुक्ल पूर्णिमा पर इसकी समाप्ति होगी। इस माह के दौरान कई शुभ तिथियां आएंगी, जो धर्म और ज्योतिष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहेंगी। हिंदू धर्म में कई तिथियां और त्योहार मनाए जाते हैं, जिसमें व्रत-उपवास रखने की प्रथा है। 

 

यहां जानिए पौष माह की खास शुभ तिथियां- paush month tithiya 


20 दिसंबर, सोमवार पौष मास की शुरुआत के साथ ही सूर्यदेव का विशेष पूजन-अर्चन होगा। 

23 दिसंबर, गुरुवार अंगारकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत मनाया जाएगा। 

25 दिसंबर, शनिवार को क्रिसमस पर्व और बड़ा दिन। 

27 दिसंबर, सोमवार को रुक्मणी अष्टमी मनेगी। 

31 दिसंबर, शुक्रवार सफला एकादशी मनाई जाएगी। 

1 जनवरी 2022, शनिवार से नववर्ष का प्रारंभ होगा। 

2 जनवरी, रविवार को पौषी अमावस्या तथा नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा समाप्त होगी। 

5 जनवरी, बुधवार से इस्लाम मास जमादि उस्सानी की शुरुआत होगी।

6 जनवरी, गुरुवार को पौष मास की विनायकी चतुर्थी मनाई जाएगी। 

9 जनवरी, रविवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती।

10 जनवरी, सोमवार को शाकंभरी यात्रा आरंभ होगी। 

12 जनवरी, बुधवार को स्वामी विवेकानंद एवं महेश योगी जयंती रहेगी। 

13 जनवरी, गुरुवार को पुत्रदा एकादशी व्रत और लोहड़ी उत्सव मनाया जाएगा।

14 जनवरी, शुक्रवार को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व मनाया जाएगा।

15 जनवरी, शनिवार को मकर संक्रांति स्नान के साथ शनि प्रदोष व्रत रहेगा तथा खरमास की समाप्ति होगी। 

17 जनवरी 2022, सोमवार को पौष मास की पूर्णिमा तथा शाकंभरी यात्रा समाप्त होने के साथ ही पौष माह की समाप्ति भी हो जाएगी।


Sun Worship
 



ALSO READ: पौष मास कब से हो रहा है आरंभ, जानिए खास बातें

ALSO READ: Malmas 2021 : कब से लग रहा है खरमास (मलमास), जानें किन शुभ कार्यों पर लगेगी रोक




from ज्योतिष https://ift.tt/3oN00pN
Previous
Next Post »