गुरुवार, 16 दिसंबर 2021, खरमास (Kharmas) आरंभ हो गया है। हिन्दू धर्म Hindu dharm और ज्योतिष jyotish की दृष्टि से खरमास में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं।
वैसे तो इस महीने भर में किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों को नहीं किया जाता हैं, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में आप अतिआवश्यक शुभ कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। खरमास समाप्ति के बाद रोक लगे सभी तरह के शुभ कार्यों को पुन: शुरू किया जाता है।
यहां जानिए किन परिस्थितियों में कर सकते हैं शुभ कार्य- Kharmas shubh karya
1. नियमित किए जाने वाले शुभ कार्य या धार्मिक अनुष्ठान में खरमास का कोई बंधन नहीं होता।
2. अगर कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो इस स्थिति में भी इस माह में शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
3. यदि आप गया तीर्थ पर किसी का श्राद्ध करना चाहते हैं तो इसमें खरमास का कोई बंधन नहीं होता।
4. अन्नप्राशन, सीमान्त और जातकर्म आदि कर्म पहले से ही तय होने पर इस अवधि में किए जा सकते हैं।
5. अगर आप प्रेम-विवाह करना चाहते हैं, तो इस समय कर सकते हैं। खरमास कोर्ट मैरिज में किसी प्रकार से बाधक नहीं बनता।
अत: इस प्रकार के कार्य आप खरमास करके भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
kharmas 2021
ALSO READ: खरमास : इस माह क्या करें और क्या नहीं, जानिए 20 नियम
ALSO READ: खरमास शुरू : 20 जनवरी तक नहीं होंगे शुभ विवाह
from ज्योतिष https://ift.tt/3qsn0dt
EmoticonEmoticon