shukra grah kumbh rashi
Shukra ka kumbh rashi me gochar 2022: 31 मार्च को सुख और रोमांस का ग्रह शुक्र मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कुछ को होगा लाभ और कुछ को होगा नुकसान। आओ जानते हैं राशियों के अनुसार शुक्र के खास उपाय।
मेष : शुक्र के गोचर के दौरान शुक्रवार को आप देवी सरस्वती की पूजा करें और उन्हें सफेद फूल अर्पित करें।
वृषभ : शुक्र के गोचर के दौरान शुक्रवार को आप कन्याओं को सफेद वस्त्र दान करें।
मिथुन : शुक्र के गोचर के दौरान आप प्रतिदिन अपने माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
कर्क : शुक्र के गोचर के दौरान आप सोमवार और शुक्रवार को दूध का दान करें या शिवजी पर दूध चढ़ाएं।
सिंह : शुक्र के गोचर के दौरान आप नियमित रूप से गायों को चारा खिलाएं।
कन्या : शुक्र के गोचर के दौरान आप चंदन का इत्र लगाएं और कन्याओं को भोजन कराएं।
तुला : शुक्र के गोचर के दौरान आप शुक्रवार के दिन 10 अंधे लोगों को भोजन या नाश्ता कराएं।
वृश्चिक : शुक्र के गोचर के दौरान आप सोमवार और शुक्रवार के दिन माता पार्वती को दूध, अक्षत और शक्कर का भोग लगाएं।
धनु : शुक्र के गोचर के दौरान आप कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाएं।
मकर : शुक्र के गोचर के दौरान आप अपने हाथ या गले में गुलाबी रंग का स्फटिक धारण करें।
कुंभ : शुक्र के गोचर के दौरान आप अनामिका अंगुली में ओपल को चांदी में मढ़वा कर धारण करें।
मीन : शुक्र के गोचर के दौरान आप नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए शुक्रवार का व्रत रखें।
from ज्योतिष https://ift.tt/q7lPiTE
EmoticonEmoticon