navratri durga puja
वर्ष 2022 में नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि के दिन मां महागौरी तथा दुर्गा या महाष्टमी पूजन (Durga Ashtami 2022) भी किया जाएगा। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। इस दिन संधि पूजन का भी महत्व है।
इस बार की नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी या महाष्टमी का पर्व 10 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि से पहले ही 9 अप्रैल के दिन सुबह 11.25 मिनट के बाद सुकर्मा योग लग रहा है, जो कि ज्योतिष की दृष्टि से बहुत ही शुभ योग माना जाता है, इस योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है। अत: इस दिन सच्चे मन से दुर्गा पूजन करके जो भी कामना की जाए वह अवश्य ही पूर्ण होती है।
नवरात्रि 2022 में अष्टमी पूजन के शुभ मुहूर्त-mahashtami poojan muhurat
ब्रह्म मुहूर्त- 04.32 एएम से 05.17 एएम।
अमृत काल- 10 अप्रैल 01.50 एएम से 03.37 एएम तक।
रवि योग- 10 अप्रैल को 04.31 एएम, 06.01 एएम
अभिजित मुहूर्त- 11.57 एएम से 12.48 पीएम।
विजय मुहूर्त- 02.30 पीएम से 03.20 पीएम।
गोधूलि मुहूर्त- 06.31 पीएम से 06.55 पीएम।
पंचांग के अनुसार दिन रविवार, 10 अप्रैल 2022 को देर रात्रि 01.23 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी। तत्पश्चात नवमी तिथि लगेगी।
Gupt Navratri
from ज्योतिष https://ift.tt/Q6DAlzK
EmoticonEmoticon