rahu ketu ka rashi parivartan
Rahu ketu Transit 2022: इस वर्ष केतु वृश्चिक राशि से 12 अप्रैल, 2022 को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेगा। राहु और केतु दोनों ही ग्रह एक राशि में करीब 1.5 रहते हैं। इस बार 18 माह बाद यह राशि परिवर्तन करेंगे। आओ जानते हैं कि किन 8 राशियों को केतु की वक्री चाल से सावधान रहना होगा।
1. मेष : अप्रैल के बाद यह आपकी राशि के 7वें भाव में गोचर करेगा तब साझेदारी के कोई कार्य करवाएगा, जिसमें धोखा होने की संभावना है। यह सेहत पर भी असर डालेगा। जैसे पीठ और पैरों में दर्द होना।
2. वृषभ : अप्रैल में जब यह आपकी राशि के 6ठे भाव में गोचर करेगा तब शत्रुओं पर विजयी और कार्य में सफलता दिलाएगा। किसी पुराने रोग से छुटकारा भी मिलेगा। करियर में सफलता के योग बनाएगा। हालांकि आपको घटना-दुर्घटना से बचना होगा। लेकिन राहु के गोचर के कारण आपको सतर्क रहना होगा।
3. सिंह : केतु आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा तब आपकी कुछ समस्याओं का समाधान होगा। आप अपने लक्ष्य की पूर्ति कर पाएंगे। परिवार का माहौल अच्छा होगा और कार्य स्थल पर भी उन्नती होगी। लेकिन राहु के गोचर के कारण आपको सतर्क रहना होगा।
4. कन्या : जब केतु आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेगा तब आपके खर्चे बढ़ा देगा। गले में संक्रमण हो सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। यात्रा के योग बनाएगा। हालांकि नौकरी और व्यापार पर इसका कोई खास असर नहीं होगा। लेकिन राहु के गोचर के कारण यह अचानक से लाभ या हानि दे सकता है।
5. धनु : जब केतु आपकी राश के ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा तब यदि आप व्यापारी हैं तो आपकी आमदनी में उथल-पुथल होगी। आपको शेयर बाज़ार, स्टॉक मार्केट इत्यादि जोखिम वाले कार्यों से बचना होगा। हालांकि नौकरी में हालात सामान्य रहेंगे। रिश्तों में वाद विवाद होगा। हालांकि राहु के गोचर के कारण शुभ फल भी मिल सकते हैं।
6. मकर : अप्रैल के महीने में केतु जब आपकी राशि के दसवें भाव में गोचर करेगा तब आपमें कार्य के प्रति जुनून पैदा करेगा। इसके चलते नौकरी या व्यापार में लाभ मिलेगा। हालांकि आपको अपने सहकर्मियों के साथ व्यवहार को सही रखना होगा। हालांकि राहु के गोचर के कारण अशुभ फल मिलने की संभावना है।
Rahu ketu Transit 2022
7. कुंभ : अप्रैल माह में केतु जब आपकी राशि के नौवें भाव में गोचर करेगा तब यह आपके भाग्य को कमजोर कर सकता है। आपको ज्यादा मेहनत करना होगी। घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना होगा। यात्रा के भी योग बनाएगा। हालांकि इस दौरान आप अपनी पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हलांकि राहु के गोचर के कारण कुछ राहत मिल सकती है।
8. मीन : अप्रैल माह में जब केतु आपकी राशि के आठवें भाव में गोचर करेगा तब ऐसी संभावना है कि यह परिवार का माहौल बिगाड़ देगा। पैर में चोट लग सकती है और त्वचार में संक्रमरण कर सकता है। धन कमाने के नए सोर्स का पता चलेगा। किसी भी प्रकार के निवेश के जोखिम से बचें। राहु का गोचर भी हालात को बिगाड़ने में भूमिका निभाएगा।
डिस्क्लेमर : यह जानकारी ज्योतिष मान्यता, गोचर की प्रचलित धारणा आदि पर आधारित है। इसकी पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। पाठक ज्योतिष के किसी जानकार से पूछकर ही कोई निर्णय लें।
from ज्योतिष https://ift.tt/dHxfD5k
EmoticonEmoticon