ganga saptami 2022
Ganga Dussehra 2022 : कहते हैं कि वैशाख माह में गंगा सप्तमी को गंगाजी भगवान की जटाओं में उतरी और ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा के दिन धरती पर। जब मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था तब 10 शुभ संयोग बन रहे थे। इस बार में वैसे तो 10 शुभ संयोग बन रहे हैं लेकिन उनमें सें 7 महायोग बन रहे हैं।
शुभ 10 योग (ganga dussehra shubh Yog) : 9 जून को गंगा दशहरा के दिन ज्येष्ठ माह, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, गुरुवार, हस्त नक्षत्र, व्यतिपात योग, गर करण, आनंद योग, कन्या का चंद्रमा, वृषभ का सूर्य रहेगा। यह कुल 10 योग हैं।
शुभ 7 महायोग (ganga dussehra mahasanyog) : गुरु-चंद्रमा की युति और मंगल के दृष्टि संबंध से 1.गज केसरी और 2.महालक्ष्मी योग, वृषभ राशि में सूर्य-बुध की युति से 3.बुधादित्य और सूर्य एवं चंद्रमा के नक्षत्रों से पूरे दिन 4. रवियोग रहेगा। इसके अलावा 5. आनन्दादि योग और 6. हस्त नक्षत्र योग और 7. कन्या का चंद्रमा।
गंगा स्नान से 10 महापापों से मिलेगी मुक्ति : गंगा नदी में स्नान करने से 10 तरह के पापों (3 कायिक, 4 वाचिक और 3 मानसिक) से मुक्ति मिलती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/fwMPhz3
EmoticonEmoticon