Vastu for purse
Wallet Vastu : पर्स, वॉलेट या बटुआ जिसमें हम रुपये-पैसे के साथ ही, कार्ड और अन्य जरूरी सामान रखते हैं। कई लोग इसमें बेकार की चीजें भी भर लेते हैं। इसे महीनों तक साफ भी नहीं करते हैं। इन गलतियों को कारण एक ओर जहां धन आगमन में रोक लगत है वहीं जीवन में कई तरह की परेशानी भी खड़ी हो सकती है। आओ जानते हैं कि पर्स में क्या नहीं रखना चाहिए।
पर्स में क्या न रखें :
1. पर्स में कभी भी लोहे की वस्तु न रखें, जैसे चाबी, चाकू, ब्लेड, पीन आदि।
2. पर्स में बिल-रसीद या टिकट ना रखें इससे विवाद बढ़ता है।
3. पर्स में कभी भी बीड़ी, सिगरेट, पाऊच या गुटखा आदि न रखें।
4. पर्स में कर्ज से लिए रुपए या कर्ज देने वाले रुपए पैसे न रखें। ब्याज देने वाला रुपए भी न रखें।
5. पर्स में फटे, पुराने नोट न रखें।
6. पर्स में चॉकलेट, टॉफी आदि खाने की वस्तुएं न रखें।
7. पर्स में दवाईयां, कैप्सूल, टेबलेट आदि भी न रखें।
8. पर्स में दिवंगतों, इष्टदेव की तस्वीर सहित किसी की भी तस्वीर न रखें। माता लक्ष्मी की तस्वीर रख सकते हैं।
9. पर्स में उधारी का हिसाब किताब भी न रखें।
10. पर्स में फालतू कागज़ात, कोरे कागज आदि भी न रखें।
अन्य सावधानियां :
- रात्रि में सोते समय पर्स कभी भी सिरहाने ना रखकर उसे हमेशा अलमारी में रखें।
- शौच के समय या शौचालय में पर्स आगे वाली जेब में रखें।
- यदि पर्स कभी फट या कट जाए, तुरंत बदल दें।
- पर्स में सिक्कों की व्यवस्था अलग हो तथा बंद करके रखें। पर्स खोलते समय सिक्का नीचे नहीं गिरना चाहिए। इससे अपव्यय बढ़ता है।
from ज्योतिष https://ift.tt/tYjdZ6V
EmoticonEmoticon