मेष : जब तक गुरु वक्री है तब तक शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर काली दाल दान करें।
वृषभ : शयन करते समय अपने सिरहाने नीलम रखकर सोएं। निलम न हो तो उसका कोई उपरत्न रखकर सोएं।
मिथुन : शनिवार के दिन किसी भैरव मंदिर में मदिरा या शनि मंदिर में तेल का दान करें और मदिरा और मांसाहार से परहेज करें।
कर्क : नित्य शिवलिंग का जलाभिषेक करें और उन पर बिल्वपत्र चढ़ाएं।
सिंह : शनिवार के दिन शनि की काली वस्तुएं दान करें और काले वस्त्र पहनने से परहेज करें।
कन्या : मन जिस कार्य को करने की सोच रखी है उसे तुरंत ही कर लें, टालें नहीं।
तुला : शनिवार के दिन काले, जामुनी, कत्थई, गहरे नीले रंग के और चमकीले वस्त्र न पहनें।
वृश्चिक : शनिवार के दिन व्रत रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु : प्रतिदिन 9 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमानजी की पूजा करें।
मकर : मंगल और शनिवार के दिन हनुमान को सिंदूर अर्पित करें।
कुंभ : शनिवार की संध्या के समय गरीब, मजदूर या जरूतमंदों को सरसों का तेल और काली दाल का दान करें।
मीन : संध्यावंदन के समय एक माला शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जाप करें।
सभी राशियों के लिए कॉमन उपाय :
उपाय :
1. शनिग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सर्वप्रथम हनुमानजी की पूजा करें और फिर भगवान भैरव की उपासना करें।
2. शनि की शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप भी कर सकते हैं।
3. तिल, उड़द, भैंस, लोहा, तेल, काला वस्त्र, काली गौ, और जूता दान देना चाहिए।
4. कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलावे। छायादान करें, अर्थात कटोरी में थोड़ा-सा सरसो का तेल लेकर अपना चेहरा देखकर शनि मंदिर में अपने पापों की क्षमा माँगते हुए रख आएं।
5. दांत साफ रखें। नशा न करें। पेट साफ रखें। अंधे-अपंगों, सेवकों और सफाईकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें।
लाल किताब में शनि ग्रह के उपाय :
1. लाल किताब के अनुसार शनि ग्रह को शुभ करने के लिए सर्वप्रथम भगवान भैरव की उपासना करें।
2. भैरव महाराज को कच्चा दूध चढ़ाएं।
3. भैरव महाराज के समक्ष शराब छोड़कर उन्हें शराब अर्पित करने से भी शनि के शुभ प्रभाव प्रारंभ हो जाते हैं।
4. कौवे या कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाने,
5. छाया दान करने और अंधे-अपंगों, सेवकों और सफाईकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखकर उन्हें दान करने से भी शनि ग्रह के शुभ प्रभाव प्रारंभ हो जाते हैं।
from ज्योतिष https://ift.tt/Ef0lska
EmoticonEmoticon