मंगलवार को भूलकर भी न खरीदें ये 6 चीजें, आ सकता है संकट

मंगलवार की प्रकृति उग्र है। मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगलदेव का है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन कोई भी कार्य करने से पहले जरूर जान लें कि क्या करें और क्या न करें। मंगलवार के दिन यदि कुछ खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो कम से कम ये 6 चीजें न खरीदें अन्यथा संकट में पड़ जाएंगे।

 

1. श्रृंगार का सामान : मंगलवार को दर्पण सहित श्रृंगार का सामान न खरीदें। क्योंकि यह शुक्र से संबंधित सामान है। मंगल और शुक्र आपसी दुश्मन हैं। इस दिन हनुमानजी को सिंदूर चढ़ता है जिसे एक दिन पहले से ही खरीदकर रख लिया जाता है। 

 

2. मांस मछली : मांस न खरीदें क्योंकि इससे मंगलदेव और हनुमानजी नाराज हो जाते हैं। इस दिन मांस, मछली और मटन का सेवन करना हानिकारक माना जाता है। इससे धनहानि होगी।

 

3. शराब : इस दिन शराब न खरीदें क्योंकि यह शनि से संबंधित वस्तु हैं। इस दिन शराब पीना घातक सिद्ध हो सकता है। इससे धनहानि होगी।

 

4. वस्त्र : इस दिन शनि और शुक्र से संबंधित वस्त्र भी नहीं खरीदते हैं। जैसे काले, गहरे नीले वस्‍त्र, चमकीले या सफेद वस्त्र। इस दिन लाल और नारंगी रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है।

 

5. लोहा : इस दिन लोहा या लोहे से जुड़ी वस्तुएं भी नहीं खरीदें। क्योंकि यह सभी वस्तुएं शनि से संबंधित हैं। लोहा खरीदना अशुभ होता है। इस दिन जूते चप्पल भी नहीं खरीदना चाहिए।

 

6. भूमि : कहते हैं कि इस दिन भूमि भी नहीं खरीदना चाहिए और न ही भूमि पूजन करना चाहिए। यह कार्य करने से घर में दरिद्रता और बीमारी आती है।



from ज्योतिष https://ift.tt/pS7Tlq3
Previous
Next Post »