मंगल वृष राशि में, कन्या, सिंह और कर्क इन 3 राशि को होगा क्या लाभ

Mars transit in taurus 2022 : मंगल ग्रह इस वक्त 10 अगस्त से ही वृषभ राशि में गोचर कर रहा है, जहां व कुल 68 दिनों तक भ्रमण करेगा। मंगल के राशि परिवर्तन से अंगारक नामक अशुभ योग भी समाप्त हो गया है। मंगल ग्रह हमारे जीवन में सीधा प्रभाव डालता है। ऐसे में जानते हैं कि कौनसी 3 राशियों को इससे मिलेगा लाभ। 

 

1. कर्क राशि : आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में मंगल का प्रवेश लाभकारी है। नौकरीपेशा हैं तो आपकी सराहना होगी, प्रमोशन मिलेगा। व्यापार में भी लाभ होगा। छात्रों के लिए भी अच्‍छा समय है। मंगल आपकी इच्छाओं को पूर्ण करेगा। रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग या डिफेंस आदि क्षेत्रों में कार्यरत हैं तो प्रमोशन के योग बनेंगे। पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।

 

2. सिंह राशि : आपकी राशि के दसवें भाव में मंगल का परिवर्तन कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। व्यापार का विस्तार होगा। प्रॉपर्टी बनेगी। छात्रों के लिए समय अच्‍छा है। माता की ओर से सहयोग मिलेगा। आधिकारिक पदों पर नए अवसर मिलने के योग बनेंगे। डॉक्टरी, रियल एस्टेट और सेना से जुड़े हैं तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

 

3. कन्या राशि : आपकी राशि के नौवें भाव में मंगल का गोचर अचानक लाभ प्रदान करेगा। हालांकि खर्चों को भी बढ़ा सकता है और सभी की सेहत का ध्यान रखना होगा। खासकर माता की सेहत का ध्यान रखें। भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। पिता या गुरु की ओर से लाभ प्राप्त होगा।



from ज्योतिष https://ift.tt/us5frBS
Previous
Next Post »