राखी के त्योहार से पहले मंगल-राहु का योग लाएगा मुसीबत, जानिए कौन-सी 4 राशियां रहें सतर्क

Raksha bandhan rakhi 2022 : 11 अगस्त 2022 को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। राखी के पहले यानी 10 अगस्त तक मंगल और राहु ग्रह की युति चलेगी। 10 अगस्त को मंगल राशि परिवर्तन करके वृषभ में चला जाएगा। ऐसे में 4 राशियों को सतर्क और सावधान रहना चाहिए अन्यथा राखी के पर्व में खलल पड़ सकता है।


1. वृषभ : नौकरी में सतर्क रहें। व्यापार में सोच-समझकर ही निर्णय लें। लेन देने से बचें और शत्रुओं से सावधान रहें। मंगल का आपकी राशि के 12वें भाव में गोचर होगा जो आपकी सेहत बिगाड़ सकता है।
 

2. कन्या : फालतू के खर्चें बढ़ जाएंगे। व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहें। मंगल ग्रह का गोचर आपकी राशि की अष्टम भाव में होगा इसलिए सेहत का ध्यान रखें। 

 

3. तुला : आपकी मंगल का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा जिसके परिणाम स्वरूप मिलाजुला समय रहेगा। खासकर दांपत्य जीवन और साझेदारी के व्यापार में आपको उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कार्यस्थल पर काम के अधिक बोझ और दबाव के कारण भी मन उदास रह सकता है।

 

4. वृश्चिक : आपको नौकरी या व्यापार में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। आपकी राशि के छठे भाव में मंगल का गोचर सेहत के लिए शुभ नहीं है अत: सतर्क रहें।

 



from ज्योतिष https://ift.tt/boDpIzg
Previous
Next Post »