तिथि : तृतीया तिथि 29 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 30 अगस्त मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट रहेगी। उदयातिथि के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा।
ग्रह संयोग :
1. रवियोग : इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। दिनभर रवियोग रहेगा।
2. स्वराशि के ग्रह : इस दिन सूर्य सिंह में, बुध कन्या में, गुरु मीन में और शनि मकर में रहेगा।
3. अन्य ग्रह : इस दिन चंद्र कन्या में, केतु तुला में, राहु मेष में, मंगल वृषभ में और शुक्र कर्क में रहेगा।
हरतालिका तीज पूजा के शुभ मुहूर्त- Hartalika teej muhurat 2022:
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:33 से 12:24 तक।
विजयी मुहूर्त : दोपहर 02:05 से 02:56 तक।
अमृत काल मुहूर्त : शाम 05:38 से 07:17 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:07 से 06:31 तक।
सायाह्न संध्या मुहूर्त : शाम 06:19 से 07:27 तक।
निशीथ मुहूर्त : रात्रि 11:36 से 12:21 तक।
नोट : पंचांग भेद और स्थानीय समय अनुसार समय में थोड़ी बहुत घट-बढ़ रहती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/FTvR1fZ
EmoticonEmoticon