1. मेष राशि : आपकी राशि के छठे भाव में बुध का वक्री गोचर हो रहा है। इसके गोचर के चलते आपको शत्रुओं से सतर्क रहने की जरूरत है। सेहत की ध्यान भी रखना होगा। संबंधों को लेकर भी आप परेशानी में रहेंगे। नौकरी बदलने के फैसला अभी त्याग दें। व्यापार में वृद्धि के योग हैं।
2. कर्क राशि : आपकी राशि के तीसरे भाव में बुध का वक्री गोचर मिलेजुले असर वाला होगा। आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है। व्यापार में सोच समझकर आगे बढ़ें। नौकरीपेशा जातकों को शत्रुओं से भय रहेगा। परिवार में भी गलतफहमी की वजह से संबंध खराब होंगे। यात्रा के योग बन रहे हैं। लंबी यात्रा न करें।
3. सिंह राशि : आपकी राशि के दूसरे भाव में बुध की वक्री चाल मिलेजुले परिणाम देगी। परिवार के सदस्यों से मतभेद रहेंगे। अनावश्यक खर्चों के कारण आर्थिक हालात भी ठीक नहीं रहेंगे। व्यापारी सोच समझकर ही निवेश करें। नौकरीपेशा जातक सावधानी से रहें। वाणी पर संयम रखें। हालांकि छात्रों के लिए अनुकूल समय है।
4. कन्या राशि : आपकी राशि के प्रथम भाव में बुध की वक्र गति दांपत्य जीवन में तनाव पैदा कर सकती है। हालांकि कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। आपकी छवि में सुधार होगा। शत्रुओं से सावधान रहें। छात्रों के लिए अनुकूल समय है।
5. तुला राशि : आपकी राशि के बारहवें भाव में बुध का वक्री होना मिले जुले परिणाम देगा। आपको अपनी वाणी और क्रोध पर कंट्रोल रखना होगा। नौकरी में सफलता मिलेगी। अटके कार्य पूर्ण होंगे। निजी जीवन में समझदारी से काम लें। व्यर्थ के खर्चों पर लगाम लगाकर रखें।
6. कुंभ राशि : आपकी राशि के आठवें भाव में बुध का गोचर वक्री मिलेजुले परिणाम देगा। आप थकान और दबाव महसूस करेंगे। किसी भी प्रकार के निवेश से बचना चाहिए। ऋण लेने से भी बचकर रहें। संबंधों को लेकर भी धैर्य और समझदारी से काम लें। कार्यक्षेत्र में भी संयम से काम लें। हालांकि छात्रों के लिए अनुकूल समय है।
from ज्योतिष https://ift.tt/LHS3ie6
EmoticonEmoticon