आज वामन द्वादशी (Vaman Dwadashi 2022) है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस तिथि का बहुत अधिक महत्व है, क्योंकि इसी दिन भगवान विष्णु पांचवें तथा त्रेतायुग के पहले अवतार के रूप में 'वामन' अवतार लेकर मानव रूप में प्रकट हुए थे। अत: इस द्वादशी तिथि को वामन द्वादशी भी कहते हैं।
आइए जानते हैं वामन द्वादशी के 5 खास उपाय-
1. इन दिन पयोव्रत का अनुष्ठान किया जाता है, जो कि पुत्र प्राप्ति के लिए होता है।
2. स्वस्थ रहने तथा निरोगी काया हेतु वामन द्वादशी के दिन भगवान वामन को शहद चढ़ाकर उसका नित्य सेवन करना चाहिए।
3. इस दिन भगवान वामन की पूजा, आराधना तथा कथा पढ़ने और सुनने का विशेष महत्व है।
4. आज के दिन नारियल पर जनेऊ लपेटकर भगवान वामन को अर्पित करने से नौकरी, व्यापार में आ रही रुकावट दूर होती है।
5. इस दिन पूजन के पश्चात गरीब, असहाय या ब्राह्मण को चावल, दही तथा मिश्री का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस उपाय से जीवन में शुभता आती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/eIQHmOW
EmoticonEmoticon