1. माता लक्ष्मी के उपाय : महालक्ष्मी मंदिर में जाकर देवी लक्ष्मी को पांच कमल के फूल अर्पित करें और पांच दीपक जलाएं। घर में दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की तस्वीर के आगे घी का नौ बत्तियों वाला दीया जलाएं।
2. दान : दीपावली के दिन किसी भी मंदिर में झाड़ू का दान करें। इसी के साथ किसी किन्नर, सफाईकर्मी और गरीब को भी यथाशक्ति जो दान कर सकते हैं वह करें।
3. तिजोरी : दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़ियां रखें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख लें। इसी के साथ ही दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में एकाक्षी नारियल रखें। पूजा के बाद तिजोरी में रखें।
4. पीपल पूजा : दिवाली की रात को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं। उसकी पूजा और परिक्रमा करें और सीधे घर लौट आएं फिर मुड़कर न देखें।
5. हनुमान पूजा और काली पूजा : दीपावली के दिन हनुमान मंदिर में जाकर आटे के दीये जलाएं। हो सकते हैं 11 दीये जलाएं जो बरगद के पत्ते पर रखे हुए हों। माता काली के मंदिर जाकर उनकी पूजा करें और उन्हें काली चुनरी अर्पित करें।
from ज्योतिष https://ift.tt/Xf8t4Az
EmoticonEmoticon