Dhanteras : धनतेरस की रात यह रत्न खोल देगा किस्मत के दरवाजे

Gems Stone Astrology
 


जी हां, रत्नों में इतनी ताकत होती हैं कि वह आपकी हर इच्छा को पूर्ण करने की क्षमता रखता है। अत: यदि आप धनतेरस के दिन रत्न (Gemstone) या रत्नों से बने आभूषण खरीदते हैं तो यह बहुत ही शुभ तथा लाभकारी माना जाता हैं, क्योंकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जहां धनतेरस के दिन कई चीजों की खरीदारी की जाती हैं, वहीं रत्न खरीदकर आप अपनी जिंदगी में चार चांद लगा सकते हैं। 

 

यदि आप धनतेरस की रात रत्न खरीदकर उसका पूजन करके उसे धारण करते हैं तो यह बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। आइए जाने कैसे-

 

* Lehsunia Ratna : रत्न विज्ञान की नजर से देखें तो लहसुनिया रत्न डूब चुके कारोबार की स्थिति सुधारने तथा नकारात्मकता को दूर करने के लिए प्रभावी माना गया है। यह रत्न धारण करने का एक फायदा यह भी हैं कि यह केतु दोष निवारण में लाभदायी तथा नजर दोष से बचाने में कारगर होता है। 

 

* Moonga Stone : ज्योतिष शास्त्र में मूंगा जहां जीवन में सुख-सौभाग्य को बढ़ाने वाला तथा कार्यस्थल पर तरक्की देने वाला रत्न माना जाता है। यह रत्न जहां मंगल दोष के दूषित प्रभाव को दूर करने में मददगार होता हैं, वहीं यह रत्न याददाश्त तथा आत्मविश्वास बढ़ाता है। इतना ही नहीं यह जीवन में शुभता, साहस तथा पराक्रम में भी वृद्धि करने वाला रत्न माना चाता है। धनतेरस के दिन यदि आप यह रत्न खरीदते हैं तो बस इसे धारण करने से पहले योग्य ज्योतिषी से सलाह लेना ना भूलें।

 

* Neelam Gemstone : नीलम शनि ग्रह को समर्पित रत्न माना जाता है। यह रंक से राजा बनाने की क्षमता रखता है। धनतेरस के दिन यदि आप नीलम रत्न खरीदते हैं तो यह आपको समाज में प्रतिष्ठा, व्यापार में वृद्धि, नौकरी में तरक्की तथा कार्यक्षेत्र में नवीन अवसर प्रदान करने वाला होगा, साथ ही परिवार में खुशहाली तथा करियर में लाभ देने वाला भी साबित होगा। 

 

* Ruby Stone : माणिक्य (Manik Gemstone) को यदि आप धनतेरस पर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रत्न जहां आपके जीवन में खुशहाली लाएगा, वही सुख-समृद्धि, आकर्षण तथा मनोबल बढ़ाने वाला भी साबित होगा, क्योंकि यह सूर्य ग्रह का रत्न है। माणिक्य एक खूबसूरत चमकीला रत्न माना गया हैं, जो मनुष्य की किस्मत चमका देता है।

 

* Pearl : रत्नों में मोती (Pearl gemstone) को दमकता-चमकता रत्न माना जाता है, जो हर किसी को आसानी से पसंद भी आता है। इससे निकलने वाली गुलाबी आभा आकर्षण बढ़ाने तथा कई समस्याओं को दूर करने में सक्षम है। यदि आप धनतेरस पर मोती खरीदकर धारण करते हैं तो यह चंद्र को मजबूत करने के साथ ही टेंशन, पथरी, यूरीन से संबंधित रोग तथा जोड़ों का दर्द में भी राहत देने में मददगार है। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं  समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Dhanteras Shopping




from ज्योतिष https://ift.tt/fg4tRr7
Previous
Next Post »