Masik Shivratri : मासिक शिवरात्रि पर कैसे किया जाता है शिव पूजन

masik shivratri 2022
 

हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि व्रत रखने का विशेष महत्व है। इस बार मार्गशीर्ष मास की मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) 22 नवंबर 2022, मंगलवार को मनाई जा रही है। हर महीने में दो बार चतुर्दशी तिथि पड़ती है। हिन्दू पंचांग की 14वीं तिथि को चतुर्दशी (चौदस) कहते हैं। चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं। 

 

मासिक शिवरात्रि के दिन शिव परिवार यानी शिव जी के साथ गणेश, कार्तिकेय, नंदी तथा माता पार्वती का पूजन किया जाता है। सुख-शांति की कामना से इस दिन भोलेनाथ का पूजन किया जाता है। चतुर्दशी के दिन विधि-विधान से शिव पूजन तथा मंत्र जाप करने से मनुष्य सांसारिक बंधन से मुक्त हो जाता है। 

 

मासिक शिवरात्रि : 22 नवंबर, 2022, मंगलवार को। 

मार्गशीर्ष, कृष्ण चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ- 22 नवंबर, मंगलवार को 08:49 ए एम शुरू होकर 23 नवंबर, बुधवार को 06:53 ए एम पर समापन होगा।

 

शास्त्रों के अनुसार यह तिथि एक पूर्णिमा के बाद और दूसरी अमावस्या के बाद पड़ती है। पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्दशी को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्दशी को शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी कहते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें मासिक शिवरात्रि पर व्रत-पूजन-

 

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि-puja vidhi

 

- मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले जाग कर स्नान करके भगवान शिव का ध्‍यान करें तथा व्रत का संकल्‍प लें।

 

- पूजन के दौरान शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल (यदि उपलब्ध हो तो) शकर, शुद्ध घी, शहद और दही अर्पित करके पूरे मन से शिव परिवार का पूजन करें। 

 

- पूजा करते समय पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा, श्रीफल आदि चढ़ाएं। 

 

- धूप, दीप से भगवान शिव के साथ देवी पार्वती की आरती करें।

 

- फल, मिठाई का भोग लगाएं। 

 

- मंत्र- 'ॐ नम: शिवाय'। 

- 'शिवाय नम:'।

- 'ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ'। आदि का जाप अधिक से अधिक करें। 

 

- शिव-पार्वती की पूजा करने के बाद रात्रि जागरण तथा अगले दिन प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर पूजन करके ब्राह्मण को दान-दक्षिणा दें और पारणा करके व्रत को पूर्ण करें।
 

 

- इस दिन शिव स्तुति, शिवाष्टक, शिव चालीसा, श्लोक तथा शिव पुराण का पाठ अवश्‍य करें। 

 

- इस दिन दान-पुण्य के कार्य करें। सायंकाल में फलाहार लें। 

ALSO READ: नए साल का वार्षिक राशिफल और उपाय जानिए बस 2 लाइन में

ALSO READ: साल 2023 को लेकर क्यों हो रही है डरावनी भविष्यवाणियां


Om Namah Shivay




from ज्योतिष https://ift.tt/AFfVLz4
Previous
Next Post »