1. उचित दिशा में लगाएं : पान के पौधे को उचित दिशा में लगाना चाहिए। इस पूर्व दिशा में लगाया जा सकता है।
2. कहां लगाएं घर में : घर में आंगन हो तो वहां नहीं तो बालकनी वहां लगाएं जहां आंशिक धूप आती है।
3. मिट्टी के गमले में लगाएं : इस पौधे को प्लास्टिक नहीं मिट्टी के गमले में लगाएं।
4. उचित देख-रेख करें : इस पौधे 2 से 3 दिन धूप में रखें ज्यादा नहीं।
5. जैविक या कंपोस्ट खाद : पौधे के लिए जैविक या कंपोस्ट खाद का उपयोग करना ही उचित है।
6. ज्यादा पानी न डालें : पौधों को ज्यादा पानी न दें, जब मिट्टी सूख रही हो तो गमले में पानी जरूर डालें।
from ज्योतिष https://ift.tt/4d307BQ
EmoticonEmoticon