घर में पान की बेल है तो नियम भी जान लीजिए

वैसे तो पान की बेल की खेती होती है क्योंकि पान खाया जाता है। गुणों से भरपूर है पान का पत्ता। पान के पत्ते की कई किस्में होती हैं। हिन्दू धर्म में पान का मांगलिक कार्यों में उपयोग किया जाता है। हालांकि कई लोग इसे शौकिया तौर पर या वास्तु के अनुसार भी घर में लगाते हैं। यदि आपने घर में पान की बेल लगा रखी है तो जान लीजिये इसे लगाने के नियम।

 

1. उचित दिशा में लगाएं : पान के पौधे को उचित दिशा में लगाना चाहिए। इस पूर्व दिशा में लगाया जा सकता है।

 

2. कहां लगाएं घर में : घर में आंगन हो तो वहां नहीं तो बालकनी वहां लगाएं जहां आंशिक धूप आती ​​है।

 

3. मिट्टी के गमले में लगाएं : इस पौधे को प्लास्टिक नहीं मिट्टी के गमले में लगाएं।

 

4. उचित देख-रेख करें : इस पौधे 2 से 3 दिन धूप में रखें ज्यादा नहीं।

 

5. जैविक या कंपोस्ट खाद : पौधे के लिए जैविक या कंपोस्ट खाद का उपयोग करना ही उचित है।

 

6. ज्यादा पानी न डालें : पौधों को ज्यादा पानी न दें, जब मिट्टी सूख रही हो तो गमले में पानी जरूर डालें।



from ज्योतिष https://ift.tt/4d307BQ
Previous
Next Post »