हल्दी की गांठ पर्स में रखने से क्या होगा?

हल्दी एक मसाला है, जिसे हरिद्रा कहते हैं। आयुर्वेद में इसे औषधि माना गया है। यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल औषधि है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी हल्दी को बहुत शुभ मानते हुए इसके कई उपाय और प्रयोग बताए गए हैं। खड़ी हल्दी को घर में रखने की सलाह दी जाती है। आओ जानते हैं कि हल्दी की गांठ को पर्स में रखने से क्या होगा।

 

तिजोरी : वास्तव में हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। बृहस्पति हमारे जीवन और सेहत की रक्षा करता है। इसी के साथ यह हमें सुख और समृद्धि भी प्रदान करता है। इसीलिए हल्दी की गांठ को तिजोरी में भी रखा जाता है।

पर्स में हल्दी की गांठ रखने से क्या होगा?

1. इसे पर्स में अपने पास रखने से बृहस्पति से संबंधित दोष दूर होंगे।

 

2. इसे पर्स में अपने पास रखने से अटका हुआ धन प्राप्त होगा।

 

3. हल्दी की गांठ को पर्स में रखने से आपका पर्स कभी की खाली नहीं रहेगा। कभी धन की कमी नहीं होगी।

 

4. हल्दी की गांठ को पर्स में रखने से राहु और केतु के दोष भी दूर होंगे।

 

5. हल्दी को हरिद्रा कहते हैं। माता लक्ष्मी का एक नाम हरिद्रा है। इसे पर्स में रखने से माता लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहेगी।



from ज्योतिष https://ift.tt/h6oAz9c
Previous
Next Post »