वास्तु के अनुसार रात को पानी सिरहाने रखने से क्या होगा

Lal Kitab Astrology Tips: सिरहाना यानी तकिया। रात को सिरहाने जल का लोटा रखने के फायदे बहुत है। वास्तु शास्त्र और लाल किताब के अनुसार रात को सोते समय सिरहाने पानी से भरा लोटा रखने से क्या होता है। आखिर प्राचीनकाल से ही लोग यह कार्य क्यों करते हुए आ रहे हैं। आओ जानते हैं कि सोने के पूर्व तकिये के पास क्यों रखते हैं पानी का लोटा।

 

- वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ वस्तुओं को सिरहाने रखकर सोने से जहां शारीरिक और मानसिक सेहत में फायदा मिलता है। वहीं, सौभाग्य के जागृत होने के साथ ही धन-समृद्धि के योग भी बनते हैं। 

 

- आप अपने सिरहाने तांबे के लोटा में पानी भरकर रखें और सुबह उसे किसी पेड़ पौधे में डाल दें। लाल किताब के ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से बुरे स्वप्न नहीं आते हैं, नींद अच्छी आती है और सेहत में लाभ मिलता है।

glass and lota

- ऐसा भी कहा जाता है कि इससे चंद्र दोष दूर होता है और व्यक्ति के मन में बैचेनी एवं घबराहट दूर होती है।

 

- ऐसी भी मान्यता है कि ऐसा 43 दिनों तक करने से नकारात्मक ऊर्जा से मिलेगी और सेहत अच्छी बनी रहेगी।

 

- यदि आप रात में पानी पीने के लिए लोटा भरकर रख रहे हैं तो इसे सिर से थोड़ा दूर रखें।



from ज्योतिष https://ift.tt/lje0ZHU
Previous
Next Post »