Ekadashi Vrat Paran Rules: एकादशी व्रत पारण का सही नियम, ऐसा न करना पुण्य नहीं पाप की वजह

Ekadashi Vrat Paran Rules: पुरोहितों के अनुसार एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है। व्रत का पारण द्वादशी तिथि संपन्न होने से पहले किया जाना (Shattila Ekadashi Paran Time) जरूरी होता है। ऐसा न करना पाप के समान होता है।

एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान भी नहीं करना चाहिए। जो व्रत कर रहे हैं, उन्हें व्रत तोड़ने के लिए हरि वासर संपन्न होने का इंतजार करना चाहिए। (हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि) होती है। व्रत तोड़ने का सबसे उत्तम समय प्रातःकाल होता है। व्रत करने वालों को मध्याह्न में भी व्रत तोड़ने से बचना चाहिए।


यदि किसी कारण से प्रातः काल पारण नहीं कर पा रहे हैं तो मध्याह्न के बाद पारण (Ekadashi Paran Time) करना चाहिए। कभी कभी एकादशी दो दिनों का पड़ जाता है। ऐसे समय स्मार्त परिवार के लोगों को पहले दिन व्रत रखना चाहिए। दूसरे दिन यानी दूजी एकादशी को संन्यासियों, विधवाओं और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक लोगों को व्रत रखना चाहिए।

ये भी रखेंः Shattila Ekadashi 2023: नरक से बचाते हैं व्रत के दिन ये उपाय, यह है षटतिला एकादशी डेट-पारण समय


इन बातों का भी रखें ध्यान


1. भगवान विष्णु को तुलसी दल प्रिय है। ऐसा कहा जाता है बिना तुलसी के भगवान विष्णु कोई भोग स्वीकार नहीं करते। इसलिए पारण के समय तुलसीदल को आप मुंह में रखकर पारण करें।
2. मान्यता है कि आंवले के पेड़ पर भगवान का वास होता है। इसलिए एकादशी व्रत में आंवला खाकर उनके प्रसाद स्वरूप पारण करना चाहिए। इसके अलावा द्वादशी के दिन यानी पारण के समय चावल खाना चाहिए।
3. पारण के लिए पकाए जा रहे भोजन में गाय के घी का इस्तेमाल करना चाहिए।


पारण में यह बिल्कुल न करें
1. पारण के समय मूली, बैगन, साग, मसूर दाल, लहसुन, प्याज आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
2. पारण के समय हिंसा, क्रोध आदि से दूर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Shattila Ekadashi Vrat Katha : भगवान विष्णु ने सुनाई थी षटतिला एकादशी की यह कथा, आपको भी जाननी चाहिए

Shattila Ekadashi 2023 Date: षटतिला एकादशी 18 जनवरी को पड़ रही है। पंचांग के अनुसार षटतिला एकादशी की शुरुआत 17 जनवरी 2023 को शाम 6.05 बजे हो रही है और यह तिथि 18 जनवरी 2023 को शाम 4.03 बजे संपन्न हो रही है। इसलिए उदयातिथि में यह व्रत 18 जनवरी को ही रखा जाएगा।
Shattila Ekadashi 2023 Paran: पंचांग के अनुसार षटतिला एकादशी व्रत 2023 का पारण 19 जनवरी को करना चाहिए। षटतिला एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 19 जनवरी सुबह 7.04 बजे से 9.15 बजे तक है। हालांकि द्वादशी तिथि दोपहर 1.18 बजे संपन्न होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/J3kg4pN
Previous
Next Post »