मार्च 2023 में विवाह की तारीखें कौन-कौन सी हैं?

Shadi ke muhurat March 2023 : वर्ष 2023 के मार्च माह में विवाह के कुल 13 शुभ मुहूर्त है। यदि कोई जातक इस माह में इन शुभ दिनांक को विवाह करना चाहता है तो कर सकता है। विवाह के लिए शुभ दिनांक के अलावा शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि भी देखी जाती है। आओ जानते हैं मार्च माह की शुभ तारीखें।

 

 

मार्च 2023 विवाह मुहूर्त : 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च।

 

1. गोधुली वेला : शादी करने के लिए अभिजीत मुहूर्त और गोधुली वेला को सबसे शुभ माना गया है।

 

2. विवाह के लिए अनुकूल तिथियां- द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि विवाह के लिए शुभ होती है।

 

3. शुभ तारा : विवाह के समय शुक्र और बृहस्पति तारा उदय होना चाहिए।

 

4. शुभ योग : विवाह के लिए निम्नलिखित 3 योग शुभ माने जाते हैं। उपरोक्त वर्णित विवाह की दिनांक में जब भी ये योग हो उस योग को सबस शुभ मानें। ये योग हैं- प्रीति योग, सौभाग्य योग और हर्षण योग। यदि उपरोक्त तारीख में यह योग नहीं है तब भी इस योग में विवाह किया जा सकता है, क्योंकि यह शुभ योग है।



from ज्योतिष https://ift.tt/5teMgaz
Previous
Next Post »