7 मार्च 2023, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

Muhurat in Hindi 
 

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

 

प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त

 

शुभ विक्रम संवत्-2079, शक संवत्-1944, हिजरी सन्-1443, ईस्वी सन्-2023

संवत्सर नाम-राक्षस

अयन-उत्तरायण

मास-फाल्गुन

पक्ष-शुक्ल

ऋतु-वसन्त

वार-मंगलवार

तिथि (सूर्योदयकालीन-पूर्णिमा

नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पूर्वाफ़ाल्गुनी

योग (सूर्योदयकालीन)-धृति

करण (सूर्योदयकालीन)-बव

लग्न (सूर्योदयकालीन)-कुम्भ

शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक

राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक

दिशा शूल-उत्तर 

योगिनी वास-वायव्य

गुरु तारा-उदित

शुक्र तारा-उदित

चंद्र स्थिति-सिंह

व्रत/मुहूर्त-स्नानदान पूर्णिमा/धुलेंड़ी/चैतन्य महाप्रभु जयंती

यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें।

आज का मंत्र-ॐ अं अंगारकाय नम:।

आज का उपाय-हनुमान मंदिर में बूंदी के लड्डू चढ़ाएं।

वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

 

(निवेदन-उपर्युक्त विवरण पंचांग आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है।)

 

-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया

प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र

सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
 

ALSO READ: होली पर खरीदते हैं 20 ऐसी वस्तुएं, जो चमका देगी आपकी जिंदगी

ALSO READ: March 2023 Weekly Horoscope: नए सप्ताह में किसके चमकेंगे सितारे, जानें 12 राशियों के बारे में (6-12 मार्च तक)




from ज्योतिष https://ift.tt/n0yovqJ
Previous
Next Post »