Dharma : गुड़ी पड़वा का पर्व कब आ रहा है?

gudi padwa

Gudi Padwa 2023: फाल्गुन मास समाप्त होने के बाद चैत्र माह इस नववर्ष का पहला माह रहता है। इसे विक्रम संवत या नव संवत्सर भी कहते हैं। इस बार विक्रम संवत का 2080 वर्ष प्रारंभ होगा।

गुड़ी पड़वा से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है। महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा, कर्नाटक युगादि, आंध्रा और तेलंगाना में उगादी, कश्मीर में नवरेह, मणिपुर में सजिबु नोंगमा पानबा, सिंध में चेती चंड, गोवा और केरल में संवत्सर पड़वो नाम से इसे जाना जाता है।

 

गुड़ी पड़वा 2023 कब आ रहा है : गुड़ी पड़वा का शुरुआत चैत्र प्रतिप्रदा से होती है और इसी दिन से चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ भी हो जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार नववर्ष का प्रारंभ 22 मार्च बुधवार 2023 को हो रहा है।



from ज्योतिष https://ift.tt/X9gzyvf
Previous
Next Post »