shani dev remedies
इस बार वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ मास की अमावस्या तथा शनि जयंती 19 मई 2023, शुक्रवार को मनाई जा रही है। इस दिन शनि की साढ़ेसाती, ढैया, महादशा और उनके कोप से बचने के आप इन सरल 10 उपायों को करना न चूकें।
आइए जानते हैं आसान उपाय-
1. भैरव बाबा को शराब चढ़ाएं।
2. प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें।
3. छाया दान करें।
4 कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलाएं।
5. अंधे, अपंगों, सेवकों और सफाइकर्मियों को खुश रखें और उन्हें दान दें।
6. शहद का सेवन करें, शहद में काले तिल मिलाकर मंदिर में दान करें या शहद को घर में हमेशा रखें।
7. तिल, उड़द, लोहा, तेल, काला वस्त्र और जूता दान देना चाहिए।
8. दांत साफ रखें।
9. शराब पीते हो तो पीना छोड़ दें।
10. जुआ सट्टा न खेंले, ब्याज का धंधा न करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: शनिदेव के प्रकोप से बचने के 5 अचूक उपाय
ALSO READ: वट सावित्री, अमावस्या और शनि जयंती के मंत्र एक साथ एक जगह पर
Shani ke upay
ALSO READ: Shani Jayanti 2023 : शनिदेव किन 7 लोगों पर डालते हैं वक्र दृष्टि और 100 जन्मों तक करते हैं पीछा
from ज्योतिष https://ift.tt/eHYSyCJ
EmoticonEmoticon