वर्ष 2023 में कब कब है सर्वार्थ सिद्धि योग | When is Sarvartha Siddhi Yoga in the year 2023?
- वर्ष 2023 में कुल 162 सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे।
- नए साल में सर्वार्थ सिद्धि योग सबसे ज्यादा जनवरी में 16 बार बना, अप्रैल में 6 बार बना।
- मई माह में 3 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 22 मई, 25 मई और 29 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।
- जून माह में 5 जून , 11 जून, 13 जून, 17 जून, 25 जून और 30 जून को रहेगा।
Shubh Muhurat
सर्वार्थ सिद्धि योग कब होता है अशुभ | When does Sarvartha Siddhi Yoga become inauspicious?
- यह योग द्वितिया और एकादशी के दिन बन रहा है तो शुभ नहीं माना जाता है।
- मंगलवार और शनिवार के दिन इस योग में लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है।
- सर्वार्थ सिद्धि योग में विवाह के लिए ठीक नहीं होता है।
- इस योग में यात्राएं करना और गृह प्रवेश करना भी शुभ नहीं माना जाता है।
- सर्वार्थ सिद्धि योग यदि गुरु-पुष्य योग से निर्मित हो और शनि रोहणी नक्षत्र योग से निर्मित हो तथा मंगल अश्विनी योग से निर्मित हो तो यह योग अशुभ माना जाता है।
from ज्योतिष https://ift.tt/w0fJ69C
EmoticonEmoticon