1. कौआ : सुबह-सबेरे मुंडेर पर कौआ बोले तो यह प्रिय व्यक्ति के आगमन का संकेत है। पूर्व की ओर मुंह करके बोले तो कोई प्रभावशाली व्यक्ति आता है। उत्तर की ओर मुंह करके बोले तो धनवान व्यक्ति आता है।
2. चिढ़िया : कहते हैं कि आपके घर में या बालकनी में चिढ़ियां अपना घोसला बनाकर रहने लगे तो समझों की आपके घर में खुशियों की शुरुआत हुई। हर तरह का संकट हट जाता है और घर के सभी सदस्यों का चित्त प्रसन्न रहने लगता है।
Sparrow Bird
3. कबूतर : यदि घर की छत या मुंडेर के ऊपर बैठा कबूतर बोलता है तो ये और भी ज्यादा शुभ होता है।
4. तोता : कहीं से उड़ते हुए आपके घर में या घर की मुंडेर पर तोता आपकर बैठ जाए तो यह धन लाभ का शुभ संकेत है।
5. मुर्गा : आपके घर के आसपास या घर की छत पर मुर्गे की आवाज सुनाई देती है तो आपकी पुराने मित्रों से मुलाकात होने वाली है।
6. उल्लू : यदि आपके घर में या घर के आस-पास आपको उल्लू दिखाई देता है तो इसका संकेत है कि आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है।
7. नीलकंठ : यदि आपकी घर की छत पर या मुंडेर पर नीलकंठ पक्षी दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।
from ज्योतिष https://ift.tt/Yl2rofs
EmoticonEmoticon