शनि की साढ़ेसाती कौन सी राशि पर चल रही है? शनि जयंती पर करें विशेष उपाय

Shani ki sade sati se bachne ke upay 2023 : 17 जनवरी से शनिदेव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। शनि की दशा, महादशा, ढैय्या और साढ़ेसाती की असर प्रत्येक राशि पर क्रमानुसार होता है। जब साढ़ेसाती का प्रभाव प्रारंभ होता है तो जातक को अपने कर्म के अनुसार अच्छे या बुरे दिन देखने पड़ते हैं। साढ़ेसाती के 3 चरण होते हैं। प्रत्येक चरण का असर अलग अलग होता है। आओ जानते हैं कि इस समय कौनसी राशि पर साढ़ेसाती चल रही है और इससे बचने के क्या है उपाय।

 

इन पर रहेगी साढ़ेसाती और ढैया- मकर, कुंभ एवं मीन राशि पर अभी शनि की साढ़ेसाती और‍ कर्क और वृश्‍चिक राशि पर ढैय्या चल रही है।

 

  • मकर राशि- मकर पर साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थीँ, जो 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी। लेकिन शनि के कुंभ में जाने से 2023 में राहत मिलेगी।
  • कुंभ राशि- 17 जनवरी 2023 को शनि के कुंभ में जाने से साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ होगा। लेकिन शनि के कुंभ में जाने से 2023 में राहत मिलेगी।
  • मीन राशि- आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होकर इसका पहला चरण 29 मार्च 2025 तक चलेगा और इस राशि पर 7 अप्रैल 2030 तक साढ़े साती रहेगी।
  • कर्क और वृश्‍चिक- 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी।

 

साढ़े साती के 3 चरण ( Sade Sati ke teen charan ) : कहते हैं कि शनि की साढ़ेसाती के पहले चरण में शनि जातक की आर्थिक स्थिति पर, दूसरे चरण में पारिवारिक जीवन और तीसरे चरण में सेहत पर सबसे ज्‍यादा असर डालता है। ढाई-ढाई साल के इन 3 चरणों में से दूसरा चरण सबसे भारी पड़ता है।

 

साढ़े साती से बचने के उपाय ( Shani ki sade sati se bachne ke upay ) : 

  1. कुत्ते, कौवे या गाय को रोटी खिलाते रहें।
  2. अंधे लोगों को समय समय पर खाना खिलाते रहें।
  3. शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में दिया जलाते रहें।
  4. शनि मंदिर में शनि से जुड़ी वस्तुएं दान करते रहें।
  5. कम से कम 11 शनिवार को शनि मंदिर में छाया दान करें।
  6. साफाईकर्मी, मजदूर और विधवाओं को कुछ न कुछ दान देते रहें।
  7. हनुमान जी की शरण में रहें और नित्य हनुमान चालीसा पढ़ते रहें।
  8. शराब न पीएं, ब्याज का धंधा न करें और न ही झूठ बोलें। पराई महिला पर बुरी नजर न रखें। अपने कर्मों को शुद्ध बनाकर रखें।

 



from ज्योतिष https://ift.tt/vMNSujz
Previous
Next Post »