- सिंह राशि के स्वामी सूर्य के चंद्र, गुरु और मंगल मित्र हैं। शुक्र, राहु और शनि इसके शस्त्रु हैं। बुध और केतु मध्यम।
- मेष में उच्च और तुला में नीच के माने गए हैं। सूर्य बलवान होता है तो सभी तरह के अनिष्टों को नष्ट कर देता है।
- सूर्य का नक्षत्र है- कृतिका, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा।
सूर्य का राशि भ्रमण काल : सूर्य प्रत्येक राशि में मुख्यत: 30 दिन तक रहते हैं। एक राशि 30 डिग्री की होती है। सूर्य धनु और मीन में जब रहता है तो धीमी चाल से चलता है। इसीलिए सूर्य कभी तो एक राशि को केवल 29 दिन में ही पार कर लेता है और कभी उसे 32 दिन भी लग जाते हैं।
सूर्य मेष, वृषभ, मिथुन आदि में क्रमश: ये भ्रमण करके पुन: मेष में आ जाते हैं। सूर्य के मेष में आने से सौरवर्ष का प्रथम मास प्रारंभ होता है। सूर्य के मकर, मिथुन, कर्क, धनु, कुंभ और मीन में भ्रमण काल को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
from ज्योतिष https://ift.tt/Kya2v9p
EmoticonEmoticon