वनयक चतरथ क वरत रखन क 5 फयद

Ganesh chaturthi 2023 
 

विनायक चतुर्थी व्रत (Vinayaka Chaturthi) किसी भी माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाने वाला व्रत है। और यह दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है। अत: धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखने वालों पर श्री गणेश प्रसन्न होकर उन्हें शुभ आशीष देकर जीवन के कष्टों को हर लेते है। हर माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 'संकष्टी चतुर्थी' के नाम से जनमानस में प्रचलित है तथा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 'विनायक चतुर्थी' के नाम से। 

 

अत: हिन्दू धर्म में श्री गणेश का प्रिय चतुर्थी व्रत किया जाता है। इस दिन शिव-पार्वती जी के छोटे पुत्र श्री गणेश का पूजन करने का विशेष महत्व है। यह चतुर्थी व्रत करने के कई फायदे गणेश भक्तों को मिलते हैं। 


ALSO READ: 22 जून को आषाढ़ मास की विनायक चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त, मंत्र, पूजन सामग्री, विधि, कथा और महत्व के बारे में
 

यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं 5 फायदे- Vinayaka chaturthi benefits 

 

1. चतुर्थी व्रत रखने वालों धार्मिक तथा आर्थिक लाभ प्राप्त होता है, तथा घर में धन आगमन के मार्ग खुलते हैं। और जीवन में पुण्‍य का संचय होता है। 

 

2. यदि किसी खास कामना से चतुर्थी व्रत रखा जाए तो श्री गणेश अपने भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।

 

3. चतुर्थी तिथि पर व्रत रखने से जीवन में शांति का अनुभव होता है, तनाव दूर होकर ऐश्वर्य, सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

 

4. श्री गणेश को दूर्वा अतिप्रिय है, अत: चतुर्थी के दिन गणेश पूजन के समय उन्हें दूर्वा चढ़ाने से घर से नकारात्मकता दूर होकर खुशहाली आती है।

 

5. यदि किसी विवाहयोग्य जातक की शादी नहीं हो पा रही है, या मैरिज में बाधा आ रही हो तो चतुर्थी व्रत रखकर विधिवत गणेश पूजन करने से यह अड़चन दूर होकर शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: Chaturthi Katha 2023 : विनायक चतुर्थी पर पढ़ी जाती है यह पौराणिक कथा

ALSO READ: विनायक चतुर्थी व्रत पर करें ये 3 उपाय, भगवान गणेशजी होंगे प्रसन्न
 

Chaturthi Worship




from ज्योतिष https://ift.tt/zQJ8MGd
Previous
Next Post »