घर पर इन 3 में से एक पक्षी ने बना लिया घोंसला तो समझो किस्मत खुल गई

Bulbul ka ghar me ghosla banana shubh ya ashubh: कई पक्षी ऐसे हैं जो वृक्ष की बजाए घर या छत आदि जगहों पर घोंसला बनाकर रहते हैं। कहते हैं कि मधुमक्खी, चमगादढ़, ततैया, मुर्गा और लाल चीटियों द्वारा घर या बालकनी में घोंसला बनाना अशुभ होता है, परंतु कुछ ऐसे पक्षी हैं जो यदि आपके घर में घोंसला बना लें तो समझ की आपकी किस्मत खुल गई। आओ जानते हैं कि कौनसे पक्षियों का घोंसला बनाना शुभ है।

 

1. कबूतर : कबूतर पेड़ पर रहना पसंद नहीं करता है यह अक्सर ऊंची इमारतों के छज्जे या किसी खंडहर में रहना पसंद करते हैं, लेकिन यदि यह घर में घोंसला बना ले तो इसे शुभ नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह कि यह अशुभ भी नहीं है क्योंकि इसका मिलाजुला असर होता है। 

 

2. मुर्गा : मुर्गे का घोंसला बनाना शुभ माना जाता है। इसे घर में खुशी आती है और भाग्य में वृद्धि होती है। कई प्रकार के संकट दूर होते हैं।

 

3. चिढ़िया या गोरैया चिड़िया : यह पक्षी यूं तो अपना घोंसला किसी पेड़ पर या किसी ऐसे ऊंचे स्थान पर बनाता है जहां पर किसी की नजर न पड़े, लेकिन यदि यह घर में बनाले तो समझो बहुत ही शुभ है। यह सकारात्मकता का सूचक है। इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।  कहते हैं कि आपके घर में या बालकनी में चिढ़ियां अपना घोसला बनाकर रहने लगे तो समझों की आपके घर में खुशियों की शुरुआत हुई। हर तरह का संकट हट जाता है और घर के सभी सदस्यों का चित्त प्रसन्न रहने लगता है।



from ज्योतिष https://ift.tt/AV3ewpW
Previous
Next Post »