अधिकमास और श्रावण माह में खरीदारी और नए कार्य की शुरुआत के लिए कौनसे हैं शुभ मुहूर्त?

Adhik Maas 2023 ke Shubh muhurat 2023 : चातुर्मास में सभी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं। इसके साथ इस बार श्रावण यानी सावन माह में अधिक मास प्रारंभ हो गया है जो 16 अगस्त तक चलेगा जबकि सावन मास 31 अगस्त तक चलेगा। आओ जानते हैं कि इन दोनों ही माह में वाहन खरीदी और प्रॉपर्टी खरीदी के कौनसे शुभ मुहूर्त हैं।

 

खरीदारी और नई शुरुआत के लिए शुभ दिनांक:-

 

सर्वार्थसिद्धि योग : अब आगे हैं-

सोमवार, 17 जुलाई, रविवार, 23 जुलाई, गुरुवार, 27 जुलाई, शुक्रवार, 28 जुलाई, रविवार, 30 जुलाई, रविवार, 06 अगस्त, मंगलवार, 08 अगस्त, बुधवार, 09 अगस्त, बुधवार, 09 अगस्त, सोमवार, 14 अगस्त, मंगलवार, 15 अगस्त, रविवार, 20 अगस्त, गुरुवार, 24 अगस्त, शुक्रवार, 25 अगस्त, रविवार, 27 अगस्त और सोमवार, 28 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा।

 

पुष्य नक्षत्र : 18 जुलाई को अधिक मास के पहले दिन पुष्य नक्षत्र था। अब अधिक मास खत्म होने से एक दिन पहले भी मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग बनेगा।

 

संपत्ति क्रय विक्रय मुहूर्त : 17, 18, 24, 25 और 31 अगस्त को प्रॉपर्टी की खरीदी ब्रिक्री कर सकते हैं। 

 

वाहन खरीदी मुहूर्त : 21, 24, 30 और 31 अगस्त को वाहन खरीद सकते हैं।

 

इसके अलावा अन्य मुहूर्त : 25 जुलाई को द्विपुष्कर योग रहेगा। 20, 21, 22, 23, 24, 27, 28, 31 जुलाई और 7 अगस्त को रवियोग रहेगा। 

 



from ज्योतिष https://ift.tt/B05hbya
Previous
Next Post »