Raksha Bandhan Rakhi 2023
Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षा बंधन कब मनाया जाए इसको लेकर असमंजस की स्थिति है। कुछ विद्वान 30 की रात को तो कुछ 31 को सुबह मनाने की सलाह दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि 30 अगस्त की रात्रि 09:01 के बाद राखी बांध सकते है या अगले दिन सुबह 07:07 के पहले रक्षाबंधन मना सकते हैं। आखिर हमें यह त्योहार कब मनाना चाहिए? इसको लेकर क्या है ज्योतिष की सटीक जानकारी? आओ जानते हैं सभी कुछ एकदम सटीक।
परंपरा से कब मनाते हैं रक्षा बंधन :-
- परंपरा और शास्त्रों के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
- इस बार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 30 अगस्त 2023 बुधवार को सुबह 11:00:27 बजे से हो रहा है और यह तिथि अगले दिन सुबह 07:07:23 पर समाप्त हो जाएगी।
- यानी इसी तिथि के बीच रक्षा बंधन मना सकते हैं। परंतु इस बीच भद्रा काल होने से ही यह असमंजस की स्थिति बनी है।
भद्रा काल कब से कब तक रहेगा :-
- भद्रा काल 30 अगस्त 2023 को भद्रा सुबह 10:58 से होकर रात्रि 09:01 तक रहेगी।
- भद्रा का निवास धरती पर होने के कारण शुभ कार्य नहीं किए जा सकते हैं।
- इसका मतलब यह कि इस बीच राखी नहीं बांध सकते हैं।
- रात्रि 09:01 बाद ही राखी बांध सकते हैं। वहीं भी 31 तारीख को सुबह 07:07:23 के पहले क्योंकि इसके बाद पूर्णिमा तिथि का लोप हो जाएगा, परंतु ऐसा नहीं है।
भद्रा काल में कब बांध सकते हैं राखी :-
- शास्त्रानुसार पूर्वार्द्ध की भद्रा दिन में और उत्तरार्द्ध की भद्रा रात्रि में त्याज्य होती है।
- वहीं शास्त्रानुसार भद्रा का मुख भाग ही त्याज्य है जबकि पुच्छ भाग सभी कार्यों में ग्राह्य होता है।
- पुच्छ भाग यानी भद्रा के अंतिम भाग में शुभ कार्य किया जा सकता है।
- भद्रा के मुख की पांच घटी अर्थात् 2 घंटे ही सर्वथा त्याज्य होते हैं।
- भद्रा के मुख काल की 5 घटी पश्चात के मान से 30 अगस्त को मध्यान्ह 3:30 से 6:30 बजे के बीच राखी बांध सकते हैं।
- इसके बाद रात्रि 9 बजे बाद से 31 अगस्त को सुबह 7 बजे तक राखी बांध सकते हैं।
from ज्योतिष https://ift.tt/ULbie6J
EmoticonEmoticon