श्रावण अधिक माह की अमावस्या पर जरूर करें ये 5 कार्य, किस्मत बदलते नहीं लगेगी देर

Amavasya 2022


Shravan maas amavasya 2023: श्रावण मास की दूसरी अमावस्या 16 अगस्त 2023 बुधवार को रहेगी। इस बार अधिकमास होने के कारण यह अधिक मास की अमावस्या भी कहलाएगी। इस अमावस्या को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दिन कई तरह के शुभ संयोग बन रहे हैं। ऐसे में किस्मत बदलने वाले 5 उपाय जरूर करें।

 

श्रावण अधिक माह की अमावस्या का उपाय :-

  1. श्रावण अमावस्या के दिन कच्चा दूध, गंगाजल, काली तिल, सफेद आंकड़े के पुष्प, बिल्व पत्र, भांग और धतूरा आदि चढ़ा कर भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से करें।
  2. पितृदोष से मुक्ति के लिए सूर्यदेव के अर्घ्य के पश्चात पितृओं के निमित्त नदी तट पर तर्पण कर्म करें। इस उपाय से पितृ दोष से मुक्ति होकर सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होगी। 
  3. साथ ही पितृसूक्त, गरुड़ पुराण, गजेंद्र मोक्ष, पितृ स्तोत्र, पितृ गायत्री मंत्र, श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ, और पितृ कवच का पाठ करके कर्पूर जलाकर आरती करें। मंत्र- ॐ पितृगणाय विद्महे जगत धारिणी धीमहि तन्नो पितृो प्रचोदयात्।
  4. सायंकाल के समय शिव मंदिर में गाय के शुद्ध घी का एक दीपक लगाएं, जिसमें रुई की बत्ती जगह लाल रंग के धागे की बत्ती बनाकर, उसमें थोड़ी मात्रा में केसर डालें यह दीया शिवजी को अर्पित करके उनसे धन प्राप्ति की कामना करें। आपकी इच्छा अवश्य पूर्ण होगी।
  5. इस दिन शिव मंदिर में जाकर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव जी का पंचामृत से अभिषेक तथा पूजन करें, धन पाने की चाह निश्चित ही पूरी होगी।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 



from ज्योतिष https://ift.tt/ftAvI84
Previous
Next Post »