Super Moon 2023
August Supermoon: जब सूर्य की पूरी रोशनी से नहाया हुआ पूरा चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीकी बिंदु के पास से गुजरता है तो वह हमें विशाल और भव्य रूप में दिखाई देता है। इसी घटना को हम पूर्ण चंद्रमा यानी सुपरमून कहते हैं। यह स्थिति तब आती है, चंद्रमा पृथ्वी के 224,865 मील के दायरे में आ जाता है।
सुपरमून एक दुर्लभ और प्रभावशाली चंद्र घटना है, जिसे आप साल में केवल कुछ ही बार देख सकते हैं। जब भी ऐसा होता है, तब आसमान में विशालकाय चंद्रमा के दर्शन होते हैं।
सुपरमून एवं ब्लू मून- Super Moon and Blue Moon : अगस्त माह में 2 सुपरमून है। 1 अगस्त को वर्ष का पहला सुपरमून नजर आएगा। इसके बाद दूसरा 30 अगस्त की रात को दिखाई देगा। इससे पहले 14 जून को सुपनमून था और अब इसके बाद सितंबर में सुपरमून रहेगा। 30 अगस्त को जो सुपरमून नजर आएगा वह धरती के सबसे करीब होगा। यह अन्य सुपरमून से काफी बड़ा होगा। वैज्ञानिकों कहना है कि इस दिन पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की कक्षा लगभग 5 डिग्री के कोण पर झुकी हुई होती है। इसके रंग को भी आसानी से देख पाएंगे।
1 अगस्त को दिखाईे देने वाला सुपरमून के समय चांद 357,530 किलोमीटर ही दूर रहेगा। 30 अगस्त को दिखाई देने वाले सुपरमून के समय चांद धरती के और भी करीब आ जाएगा यानी उसका फासला 357,344 किमोमीटर ही रहेगा।
आइए जानते हैं कि हर माह के फूल मून को किन नामों से जाना जाता है।
- जनवरी - वुल्फ मून (Wolf Moon)
- फरवरी - स्नो मून (Snow Moon)
- मार्च - वॉर्म मून (Worm Moon)
- अप्रैल - पिंक मून (Pink Moon)
- मई - फ्लावर मून (Flower Moon)
- जून - स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon)
- जुलाई - बक मून (Buck Moon)
- अगस्त - स्टर्जन मून (Sturgeon Moon)
- सितंबर - कॉर्न मून (Corn Moon)
- अक्टूबर - हंटर्स मून (Hunter's Moon)
- नवंबर - बेवर मून (Beaver Moon)
- दिसंबर - कोल्ड मून (Cold Moon)
from ज्योतिष https://ift.tt/5I3nHil
EmoticonEmoticon