Ganesh utsav 2023 date: गणेश स्थापना कब है 18 या 19 सितंबर, क्या है सही डेट और समय?

ganesha worship

Ganesh sthapana kab hai 2023: गणेश स्थापना की तारीख को लेकर भी लोगों में कन्फ्यूजन है। कुछ कैलेंडर के अनुसार 18 सितंबर सोमवार को और अन्य पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2023 मंगलवार के दिन गणेश स्थापना की जाएगी। आओ जानते हैं कि क्या है सही डेट और समय।

 

प्रतिवर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश उत्सव मनाया जाता है। चतुर्थी तिथि कब से प्रारंभ होकर कब हो रही है समाप्त।

 

गणेश चतुर्थी तिथि प्रारंभ :- 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी।

गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त :- 19 सितंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी।

नोट : पंचांग भेद के अनुसार चतुर्थी तिथि के प्रारंभ और समापन में कुछ मिनट की घटबढ़ रहती है।

 

इसलिए पंचांग अनुसार 18 सितंबर को गणेश स्थापना की जा रही है परंतु कुछ ज्योतिषियों की सलाह के अनुसार उदयातिथि के अनुसार 19 सितंबर 2023 मंगलवार की सुबह शुभ मुहूर्त में गणेश स्थापना करना चाहिए।

 

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त  :

  • गणेश स्थापना पर्व में मध्याह्न के समय मौजूद (मध्यान्हव्यापिनी) चतुर्थी ली जाती है।
  • इस दिन रविवार या मंगलवार हो तो यह महा-चतुर्थी हो जाती है।
  • मध्याह्न का समय 18 और 19 सितंबर 2023 दोनों ही दिन रहेगा।

 

 

19 सितंबर को करना चाहिए गणेश स्थापना :-

  • अधिकतर विद्वानों के अनुसार गणेश स्थापना 19 सितंबर 2023 को उदियातिथि के अनुसार करना चाहिए।
  • 19 सितंबर को गणेश स्थापना और पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त : सुबह 11:01:23 से दोपहर 01:28:15 तक का है।

 

गणेश विसर्जन : 19 सि

तंबर 2023 को यदि गणेश स्थापन होगी तो फिर गणेश विसर्जन सितम्बर 28 2023 बृहस्पतिवार को रहेगा।

 

गणेश चतुर्थी पर बन रहे शुभ योग:-

  • हिंदी पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2023 मंगलवार के दिन स्‍वाति नक्षत्र 19 सितंबर की सुबह से लेकर दोपहर 01 बजकर 48 तक रहेगा।
  • इसके बाद विशाखा नक्षत्र शुरू होगा जो रात तक रहेगा। इन दोनों नक्षत्रों को बेहद शुभ माना जाता है। 
  • दरअसल, स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। 
  • इसके साथ ही इस दिन वैधृति योग भी रहेगा।


from ज्योतिष https://ift.tt/mzfx0Wv
Previous
Next Post »