शारदीय नवरात्रि की महा नवमी 2023 के शुभ मुहूर्त:-
नवमी तिथि:-
नवमी तिथि प्रारम्भ- 22 अक्टूबर 2023 को रात्रि 07:58 से
नवमी तिथि समाप्त- 23 अक्टूबर 2023 को रात्रि 05:44 पर।
शारदीय नवरात्रि की महा नवमी 23 अक्टूबर 2023 सोमवार के दिन रहेगी।
आश्विन नवरात्रि पारण 24 अक्टूबर मंगलवार 2023 को रहेगा।
महा नवमी पूजा का शुभ मुहूर्त :-
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:43 से 12:28 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 01:58 से 02:43 तक।
अमृत काल : सुबह 07:29 से 08:59 तक।
निशीथ काल मुहूर्त : रात्रि 11:40 से 12:31 तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 06:27 से शाम 05:14 तक।
रवि योग : पूरे दिन रहेगा।
महा नवमी की पूजा विधि:
यदि नवमी को पारण कर रहे हैं तो पारण के पहले पूजा की जाती है।
इस दिन देवी सहस्त्रनाम का पाठ करते हैं। इसी का हवन करते हैं।
इसके अंतर्गत नाम के पश्चात नमः लगाकर स्वाहा लगाकर आहूति दी जाती है।
इसे सहस्त्रार्चन के नाम से जाना जाता है।
इस नामावली के एक-एक नाम का उच्चारण करके देवी की पूजा करना चाहिए।
जिस वस्तु से अर्चन करना हो वह शुद्ध, पवित्र, दोष रहित व एक हजार होना चाहिए।
पूजा अर्चन के पूर्व पुष्प, धूप, दीपक व नैवेद्य लगाना चाहिए।
पूजा करने के पूर्व स्नानादि आदि से शुद्ध होकर धुले कपड़े पहनकर मौन रहकर अर्चन करना चाहिए।
पूजा सामग्री : अर्चन में बिल्वपत्र, हल्दी, केसर, कुंकुम, पीले चावल, इलायची, लौंग, काजू, पिस्ता, बादाम, गुलाब के फूल की पंखुड़ी, मोगरे का फूल, चारौली, किसमिस, सिक्का, चुनवरी सहित 16 श्रृंगार आदि।
from ज्योतिष https://ift.tt/d2ZSw9b
EmoticonEmoticon