1. मेष राशि Aries: आपकी राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का नौवें भाव में गोचर शुभ माना जा रहा है। धर्म, पिता, लंबी दूरी की यात्रा, तीर्थ स्थल और भाग्य के इस भाव में बुध गोचर के कारण जो लोग उपदेशक, मोटिवेशनन स्पीकर, कंसलटेंट, मेंटर, छात्र और टीचर हैं उनके लिए यह शुभ रहेगा। इस दौरान आपकी वाणी प्रभावशाली रहेगी। यात्रा का सुख मिलेगा। पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा। छोटे भाई-बहनों का साथ मिलेगा।
2. वृषभ राशि Taurus: आपकी राशि के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी बुध का आठवें भाव में गोचर होगा। यह गोचर शुभ नहीं माना जा सकता। अचानक से घटना, दुर्घटना बढ़ जाती है। जातक रहस्ययी विद्याओं में विश्वास करके नुकसान झेलता है। नौकरी में हालात अच्छे नहीं रहते हैं। एलर्जी, त्वचा संबंधित इन्फेक्शन, यूटीआई, निजी अंगों में संक्रमण आदि होने की संभावना रहती है। परिवार में समस्याएं होती हैं। हालांकि शोधार्थी लोगों के लिए यह गोचर सही है। सेहत और रिश्तों का ध्यान रखना चाहिए।
3. मिथुन राशि Gemini: आपकी राशि के लग्न भाव और चौथे भाव के स्वामी बुध का सातवें भाव में गोचर शुभ माना जा सकता है। साझेदारी के व्यापार और दांपत्य जीवन में सकारात्मक असर डालेगा। अविवाहित जातकों का विवाह हो सकता है। संपत्ति खरीदी के योग भी बनेंगे। सौंदर्य, यौवन, स्वास्थ्य और फिटनेस आदि की प्राप्ति के लिए यह गोचर अच्छा साबित होगा।
4. कर्क राशि Cancer : आपकी रशि के बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी बुध का छठे भाव में गोचर हुआ है। यह गोचर सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है। डायबिटीज, लिवर या पाचन आदि से संबंधित समस्या हो सकती है। शत्रुओं से सावधान रहें और कहासुनी से बचें। भाई बहनों का सात मिल सकता है। छात्रों के लिए शुभ है। डाटा साइंटिस्ट, ट्रेड, बैंकर, एमएनसी, इंटरनेशनल मार्केट या इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यापार से संबंध रखने वालों को लाभ मिल सकता है।
5. सिंह राशि Leo sun sign : आपकी राशि के दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध का पांचवें भाव में गोचर हुआ है। यह गोचर मिलेजुले परिणाम दे सकता है। सट्टा बाजार या शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए उतार चढ़ाव भरा रह सकता है। हालांकि निवेश से लाभ कमाने की संभावना भी है। संतान और प्रेम संबंधों को लेकर सही नहीं माना जा सकता है। छात्रों के लिए यह गोचर शुभ है। गणित, मास कम्युनिकेशन, लेखन और भाषा के कोर्स में सफलता दिला सकता है।
6. कन्या राशि Virgo: आपकी राशि के दसवें और लग्न भाव के स्वामी बुध का चौथे भाव में प्रवेश हुआ है। पारिवारिक जीवन, माता, भूमि, भवन, वाहन आदि के लिए शुभ माना जा सकता है। नौकरी और व्यापार के लिए भी यह गोचर फलदायी है। जरूरी है कि आप क्रोध न करें और प्रेम से काम लें।
7. तुला राशि Libra : आपकी राशि के बारहवें और नौवें भाव के स्वामी बुध का तीसरे भाव में गोचर हुआ है। आपकी वाणी से ही आप सफल हो सकते हैं। भाई बहनों से संबंध बनाकर रखना होंगे। छोटी यात्रा हो सकती है। संचार, मीडिया, पब्लिकेशन, लेखन, फिल्म डायरेक्शन, कंसल्टेशन, मार्केटिंग आदि से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा। है। पिता और गुरु का साथ मिलेगा।
8. वृश्चिक राशि Scorpio: आपकी राशि के ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी बुध का दूसरे भाव में गोचर हुआ है। यह गोचर मिलेजुले परिणाम देगा। यह आपकी वाणी को खराब कर सकता है। सेहत को भी बिगाड़ सकता है। हालांकि संचार से जुड़े कार्यों में यह लाभ देगा। परिवार के सदस्यों से आपका विवाद हो सकता है। अतीत में किए गए निवेश से लाभ हो सकता है। ससुराल पक्ष से समर्थन मिल सकता है।
9. धनु राशि Sagittarius : आपकी राशि के सातवें भाव और दसवें भाव के स्वामी का लग्न भाव में गोचर हुआ है। यह आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा। बुद्धि तेज करेगा। दांपत्य जीवन और साझेदारी के व्यापार में सकारात्मक परिणाम देगा। अविवाहित जातकों के विवाह की संभावना बढ़ जाएगी। ट्रेडिंग से जुड़े लोगों को लाभ होगा। डेटा साइंटिस्ट, मीडिया पर्सन, टीचर, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, नेगोशिएटर, बैंकर या फाइनेंस के लिए भी यह समय शुभ रहेगा।
10. मकर राशि Capricorn: आपकी राशि के छठे और नौवें भाव के स्वामी बुध का बारहवें भाव में गोचर हुआ है जो मिलेजुले प्रभाव देगा। लंबी यात्रा के योग बनेंगे। खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी होने की संभावना है। सेहत पर अधिक खर्चा हो सकता है। विदेश से जुड़े व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में ट्रांसफर के योग भी है। विदेशी कंपनी या विदेश से जुड़े मामलों में काम करते हैं तो लाभ हो सकता है।
11. कुंभ राशि Aquarius : आपकी राशि के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी बुध का ग्यारहवें में गोचर हुआ है। धन लाभ के योग बनेंगे। काका, भाई और बहनों का साथ मिलेगा। सामाजिक और पेशेवर जीवन का दायरा बढ़ेगा। गलत कार्यों में यदि रुपया कमा रहे हैं तो नुकसान होगा। शेयर बाजार में लाभ होगा। लेन देन के मामले में सावधान रहें। छात्रों के लिए यह समय अनुकूल है।
12. मीन राशि Pisces: आपकी राशि के चौथे और सातवें भाव के स्वामी बुध का दसवें भाव में गोचर हुआ है। यह गोचर व्यापार और नौकरी के लिए शुभ माना जा सकता है। राजनेता, धार्मिक गुरु, टीचर, लेक्चर, मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ कोच, ज्योतिषी जैसे कार्यों से संबंध रखने वालों के लिए भी शुभ है। व्यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल है। परिवार के साथ मिलकर कुछ नया कर सकते हैं।
from ज्योतिष https://ift.tt/MwXjAdW
EmoticonEmoticon