मेष राशि 2024 : कैसा रहेगा करियर, एजुकेशन, व्यापार या नौकरी के लिए अगला वर्ष

Aries zodiac sign Mesh Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि मेष है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, व्यापारी हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं और करियर बनाने में लगे हैं तो जानिए कि वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा।

 

नवम भाव में मंगल, दशम भाव के शनि के एकादश भाव में रहने से मेष राशि वालों को करियर, एजुकेश, नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलेगी। देव गुरु बृहस्पति के प्रभाव के कारण छात्रों की बुद्धि का तीव्र विकास होगा और इससे उन्हें पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेगी। राहु आपकी राशि में 12वें भाव में होंगे। यदि आप विदेश जाने की चाह रखते हैं, तो तैयारी शुरू कर सकते हैं। वैसे नौकरी और व्यवसाय के मामले में साल 2024 अच्छा ही रहने वाला है।

 

मेष राशि नौकरी 2024 | Aries job 2024: आपकी कुंडली के दशम भाव के स्वामी शनि का एकादश भाव में गोचर रहेगा जिसके चलते नौकरी में उन्नति होगी। शनि आपकी नौकरी में स्थायित्व और पदोन्नति लेकर आ रहे हैं। नौकरीपेशा हैं और मन में व्यापार करने की इच्छा है तो वर्ष 2024 आपके लिए अनुकूल है। आपको विदेश जाने के बहुत मौके इस वर्ष मिलेंगे। आपके काम के सिलसिले में आपकी व्यस्तता भी अधिक रहेगी। यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो आप मार्च में यह निर्णय ले सकते हैं। हालांकि नौकरी करने वालों के लिए छठे भाव का केतु ट्रांसफर के योग बना सकता है।

मेष राशि व्यापार 2024 | Aries business 2024: अगले वर्ष 2024 में बृहस्पति की सातवें भाव पर दृष्टि और शनि का एकादश भाव में विराजमान होना अपके व्यापार को चार चांद लगा देगा। वर्ष 2024 में आप अपने व्यापार में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे। यदि आप लेबर, ठेकेदारी, शिक्षा, स्टेशनरी, पुस्तकें, यूनिफार्म, विवाह, इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित कोई कार्य कर रहे हैं तो इस वर्ष विशेष लाभ प्राप्त होगा। साझेदारी का व्यापार है तो उसमें थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। वर्ष 2024 में आपको अचानक से धन मिलने की संभावना भी है। हो सकता है कि यह पैतृक संपत्ति से मिले या पूर्व में किए गए निवेश से संभव हो। आपको अपने आचरण पर ध्यान देना होगा अन्था आप किसी कानूनी पचड़े में फंसकर व्यापार में नुकसान भी उठा सकते हैं। 

 

करियर एजुकेशन Aries career and Education 2024: आपकी कुंडली के दशम भाव के स्वामी शनि का एकादश भाव में गोचर रहेगा जिसके चलते करियर में उन्नति होगी। वर्ष 2024 में छात्रों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग बन रहे हैं, क्योंकि बृहस्पति आपके पंचम और नवम भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। इस कारण आपको भाग्य का साथ मिलेगा। हालांकि आपको शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आचरण को शुद्ध बनाकर रखना होगा। अन्यथा करी कराई मेहनत असफल हो जाएगी। यदि आप भ्रम को त्याग देते हैं तो परीक्षा में आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा, क्योंकि राहु आप में भ्रम पैदा करेगा और आपके निर्णय को कमजोर करेगा। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी मेहनत पर ही भरोसा करें।



from ज्योतिष https://ift.tt/zH0yTPu
Previous
Next Post »