Tortoise n Vastu
HIGHLIGHTS
* धन-समृद्धि पाने के घर में कछुए की मूर्ति रखी गाती है।
* घर में कछुआ रखने से वास्तु दोष का निवारण होता है।
* घर में कछुए की मूर्ति रखने से भाग्य सूर्य की तरह चमकता है।
Benefits of Tortoise Vastu tips: ज्योतिष/ वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए की मूर्तियां घर में सकारात्मकता ऊर्जा को बढ़ाने और उसे आकर्षित करने तथा नकारात्मक ऊर्जा दूर भगाने के लिए जानी जाती हैं। वास्तु फेंगशुई के अनुसार कछुआ उत्तर दिशा का संरक्षक माना गया है। यह जहां उम्र बढ़ाने वाला, वहीं जीवन में प्रगति के रास्ते खोलने में भी सहायक होता है।
शास्त्रों के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा कछुए की स्थापना हेतु सर्वोत्तम मानी गई है। यदि आप घर की उत्तर दिशा में एक धातु की प्लेट में पानी भरकर कछुआ या कछुए की मूर्ति रखते हैं तो आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते है, बस इस बात का ध्यान रखना आवश्यक हैं कि कछुए की मूर्ति का मुंह उत्तर दिशा में हो।
आइए जानते हैं कछुए की मूर्ति घर में रखने के फायदे...
1. कछुए की मूर्ति को घर में रखने से आर्थिक उन्नति तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
2. कछुए को एक प्रभावशाली यंत्र के समान ही माना जाता है, जिसे घर में रखने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में खुशियां आती है।
3. सनातन धर्म की मानें तो कछुए को शुभता का प्रतीक माना जाता है। अत: कछुए की मूर्ति घर में रखना लाभकारी है।
4. ड्राइंग रूम कछुए का सर्वोत्तम स्थान माना गया है। अत: कछुए की मूर्ति को घर में रखने से निरंतर उन्नति होती है।
5. फेंगशुई के अनुसार घर में कछुआ या कछुए की मूर्ति रखने से अपार धन-समृद्धि के योग बनते है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: वास्तु के अनुसार करें अपने कपड़ों का चयन तो मिलेगी अपार सफलता
ALSO READ: Ram Mandir Ayodhya : वास्तु के अनुसार लगाएं घर के ऊपर ध्वजा, जानें ध्वजा लगाने के नियम
from ज्योतिष https://ift.tt/xLP9ZIw
EmoticonEmoticon