Saturn rise 2024 date
shani uday 2024 date: जिस तरह सूर्य और चंद्र अस्त होकर पुन: उदय होते हैं उसी तरह सभी ग्रह भी अस्त होकर पुन: दिखाई देने लगते हैं। शनिदेव कुंभ राशि में 11 फरवरी 2024 से अस्त अवस्था में चल रहे हैं जो अब 18 मार्च 2024 की प्रातः 7:49 बजे उदय होंगे। शनिदेव के उदय होने से करीब 10 माह तक इन राशियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है।ALSO READ: शनि कुंभ में अस्त, 12 राशियों का राशिफल, इन राशियों को रहना होगा सतर्क
मेष राशि : आपकी कुंडली के शनि दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी और ग्यारहवें भाव में उदित होने वाले हैं। इसे जहां आपको धन संबंधी लाभ होगा वहीं आपके सभी विरोधी परास्त होंगे। नौकरी में पदोन्नति करीब करीब तय है। लंबी यात्रा से खुशी मिलेगी। व्यापारी हैं तो कोई बड़ा सौदा हाथ लग सकता है या तगड़ा मुनाफा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे।
सिंह राशि : आपकी कुंडली में छठे और सातवें भाव के स्वामी शनिदेव का उदय सातवें भाव में हो रहा है। जीवनसाथी के साथ संबंध और भी मजबूत हो जाएंगे। साझेदारी के व्यापार में तगड़ा लाभ हो सकता है। खुद का व्यापार है तो उन्नति होगी। नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि होना तय माना जा सकता है।
ALSO READ: 30 साल बाद शनि और शुक्र की युति से 5 राशियों को मिलेगा अपार धन, 4 रहें सतर्क
तुला राशि : आपकी कुंडल के चौथे और पांचवें भाव के स्वामी शनिदेव का पंचम भाव में उदय हो रहा है। संतान सुख में आ रही रुकावटें दूर होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। जीवनसाथी से रिश्ते मजबूत होंगे। नौकरी में सकारात्मक बदलाव हो सकता है। व्यापारी हैं तो धन कामाने के नए अवसार प्राप्त होंगे। आपकी आमदनी में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/tpdSZPz
EmoticonEmoticon