Kharmas 2024
Kharmas 2024: हिन्दू परंपरा में मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। हमारे सनातन धर्म में प्रत्येक कार्य के लिए एक अभीष्ट मुहूर्त निर्धारित है। वहीं कुछ अवधि ऐसी भी होती है जब शुभ कार्य के मुहूर्त का निषेध होता है। इस अवधि में सभी शुभ कार्य वर्जित होते हैं। ऐसी ही एक अवधि है- 'मलमास' जिसे 'खरमास' भी कहा जाता है।
ALSO READ: सम्राट विक्रमादित्य की 5 अनसुनी बातें आपको हैरान कर देंगी
क्या होता है 'मलमास':
जब सूर्य गोचरवश धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो इसे क्रमश: धनु संक्रांति व मीन संक्रांति कहा जाता है। सूर्य किसी भी राशि में लगभग 1 माह तक रहते हैं। सूर्य के धनु राशि व मीन राशि में स्थित होने की अवधि को ही 'मलमास' या 'खरमास' कहा जाता है। 'मलमास' में सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, सगाई, गृहारंभ व गृह प्रवेश के साथ व्रतारंभ एवं व्रत उद्यापन आदि वर्जित रहते हैं।
ALSO READ: क्या आप मार्च माह में जन्मे हैं, तो जान लीजिए खास बातें अपने बारे में
कब तक रहेगा 'मलमास' :
इस वर्ष दिनांक 15 मार्च 2024, फाल्गुन शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्य के मीन राशि में गोचर के साथ 'मलमास' प्रारंभ होगा, जो दिनांक 13 अप्रैल 2024 चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि तक रहेगा। 'मलमास' प्रभावी होने के कारण इस अवधि में समस्त शुभ कार्यों का निषेध रहेगा।
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
ALSO READ: उज्जैन महाकाल की सवारी का रोचक इतिहास
ALSO READ: कुंभ नगरी अवंतिका उज्जैन के 10 प्रमुख धार्मिक स्थल
from ज्योतिष https://ift.tt/gFKrbUH
EmoticonEmoticon