ALSO READ: मौनी अमावस्या 2024: जानें महत्व और शुभ मुहूर्त
गंगा स्नान का महत्व:- पुराणों में माघ माह का महत्व बताया गया है। कहते हैं कि इस माह में गंगा का जल और भी ज्यादा पवित्र हो जाता है। इस जल को अमृत समान माना जाता है। इसी नदी में अमृत कुंभ का जल गिरा था। मौनी अमावस्या के दिन ही नहीं पूरे माघ माह में प्रतिदिन गंगा में डुबकी लगाना चाहिए। प्रतिदिन गंगा स्नान का यह अनुष्ठान पौष पूर्णिमा से आरम्भ होता है तथा माघ पूर्णिमा के दिन समाप्त होता है।
- गंगा स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।
- इस दिन व्रत रखकर मौन रहना चाहिए।
- गरीब एवं भूखे व्यक्ति को भोजन कराना चाहिए।
- अनाज, वस्त्र, कंबल, तिल, आंवला, पलंग, घी, तेल, जौ, गुड़, आटा आदि मंदिर में दान करना चाहिए।
- गौशाला में गाय के लिए भोजन या चारे का दान अवश्य करें।
- हर अमावस्या की भांति माघ अमावस्या पर भी पितरों को तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: मौनी अमावस्या पर करें 5 उपाय, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति
from ज्योतिष https://ift.tt/AZqVf9E
EmoticonEmoticon