ALSO READ: 300 वर्ष बाद महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग, 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ
1. मेष राशि : आपकी राशि के स्वामी मंगल है और शनि की राशि में मंगल का गोचर आपके करियर और नौकरी में उतार-चढ़ाव को जन्म देगा। आपके दिमाग में इसको लेकर चिंता बढ़ सकती है। आपकी जरा सी भी गलती आप पर भारी पड़ सकती है। इसलिए मंगल के कुंभ में गोचर तक सतर्क रहें। वरिष्ठों से पंगा न लें। व्यापारियों को भी इस समय मिलेजुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
2. वृषभ राशि : आपकी राशि का स्वामी शुक्र है और मंगल का कुंभ में गोचर आपके लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको सतर्कता और संयम के साथ ही बुद्धिमत्ता से काम लेना होगा अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरी बदलने का विचार त्याग दें, क्योंकि दूसरी नौकरी मिलना अभी आसान नहीं होगा।
ALSO READ: शनि के उदय होने से 10 माह तक इन राशियों को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा
3. कर्क राशि : आपकी राशि के स्वामी चंद्र हैं और कुंभ में मंगल का प्रभाव मिलेजुले परिणाम देगा। नौकरीपेशा जातकों के मन में बैचेनी रहेगी। हालांकि आपको मनचाहे परिणाम के लिए अभी इंतजार करना होगा। पदोन्नति या वेतन में वृद्धि को लेकर अभी नहीं सोचे और बस काम पर ध्यान दें। वरिष्ठों और सहकर्मियों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। व्यापारी हैं तो निराशा हाथ लग सकती है।
4. सिंह राशि : आपकी राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और कुंभ में मंगल का गोचर नौकरी में चुनौतियां खड़ी करेगा। उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों से विवाद करने से बचें। मान सम्मान में कमी आ सकती है। व्यापारियों को लेनदेन में सतर्कता बरतने की जरूरत है।
ALSO READ: 12 साल बाद बृहस्पति का शुक्र की राशि में प्रवेश, 4 राशियों के साथ क्या होगा?
5. तुला राशि : आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं और कुंभ मे मंगल का गोचर नौकरी और करियर में आपको असंतोष महसूस कराएगा, काम का बोझ बढ़ जागा जिसके कारण आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। अभी यह समय संयम और धैर्य से काम लेने का है।
6. वृश्चिक राशि : आपका राशि स्वामी भी मंगल है। आपको नौकरी में अभी सतर्कता और धैर्य से काम लेने की जरूरत है। पदोन्नति या वेतनवृद्धि को लेकर बहस या विवाद न करें। जो भी करना है 1 माह बाद करना। सेहत का भी ध्यान रखना होगा।
Mangal kumbh rashi
from ज्योतिष https://ift.tt/uytDnbV
EmoticonEmoticon